WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चित्तौड़गढ़ में गोरा बादल स्टेडियम के निर्माण एवं विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास

चित्तौड़गढ़ में गोरा बादल स्टेडियम के निर्माण एवं विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास: 3 मार्च, 2023 को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में गोरा बादल स्टेडियम के निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।

मुख्य बिंदु

  • उन्होंने कहा कि शहर की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए इस खेल स्टेडियम का विकास किया जायेगा।
  • राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि शहर के मध्य स्थित गोरा बादल स्टेडियम काफी पुराना खेल स्टेडियम है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में खिलाड़ी खेलने आते हैं। ऐसे कई खिलाड़ी है जो राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। गोरा बादल स्टेडियम के विकास की काफी दरकार है।
  • राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहर के गोरा बादल स्टेडियम में निर्माण एवं विकास कार्य की निविदा आमंत्रित कर 4 करोड़ 58 लाख 75 हजार रुपए का कार्यादेश जारी कर दिया गया है.
  • चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि पूरे जिले में 50-50 लाख के 100 स्टेडियम बनाए जाएंगे। जिससे जिले में खेल का स्तर बढ़ेगा। जिसमें कुल 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!