WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान में बाला किला कहाँ स्थित है?

(A) अलवर

(B) मांडलगढ़

(C) गागरोन

(D) कुम्भलगढ़

Answer: A

बाला किला राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है। बाला किला इसे अलवर किले के नाम से भी जाना जाता है। इसे 15वीं शताब्दी में हसन खान मेवाती ने बनवाया था।

 इसे विशिष्ट इंडो-इस्लामिक स्थापत्य में बनाया गया है।

हसन खान मेवाती ने 1551 ईस्वी में अलवर किले का निर्माण किया था । इसके बाद, अलवर किला पर मुगलों, मराठों और जाटों ने शाशन किया था। अंत में 1775 में कच्छवाहा राजपूत प्रताप सिंह ने इस किले पर कब्जा कर लिया और इसके निकट अलवर शहर की नींव रखी। बाबर, मुग़ल सम्राट ने किले में एक रात बिताई थी जबकि जहांगीर निर्वासन अवधि के दौरान तीन साल तक रहे और उस समय उन्होंने इसे सलीम महल के रूप में नामित किया।

NOTE: अलवर किले में 6 प्रवेश द्वार हैं और पोल के नाम से जाना जाता है। किले के 6 द्वार चांद पोल, सूरज पोल, कृष्ण पोल, लक्ष्मण पोल, अंधेरी गेट और जय पोल हैं। इन गेटों में से प्रत्येक का नाम कुछ शासकों के नाम पर रखा गया है और उनकी शिष्टता बताई गई है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!