(A) जगत
(B) आभानेरी
(C) छोटी सादड़ी
(D) सलुम्बर
Answer: C
भँवर माता मंदिर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में छोटी सादड़ी तहसील में निम्बाहेड़ा-प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित है।
प्राचीन समय में यहाँ घना जंगल था और उसमें बहुत से भँवर होने के कारण देवी का नाम भँवर माता पड़ा।
भँवर माता को देवी दुर्गा का ही रूप माना जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण राजा यशगुप्त के पुत्र गौरी ने किसी प्राचीन भग्न(खण्डित) हो चुके देवस्थान के स्थान पर करवाया था।
मंदिर के मुख्य द्वार पर दो बड़ी गज-प्रतिमाएँ लगी हुई हैं। प्रारंभ में यहाँ देवी के पदचिन्हों की ही पूजा की जाती थी, बाद मेेंं देवी की प्रतिमा स्थापित की गई। मंदिर के गर्भगृह के सामने देवी के वाहन की मूर्ति, त्रिशूल तथा एक बड़ा वृक्ष स्थित है। यहाँ पास में ही एक शिव मंदिर भी स्थित है।
NOTE: भँवर माता मंदिर से संवत् 547 का एक शिलालेख भी प्राप्त हुआ है। इस शिलालेख में माँ पार्वती की भगवान शिव के प्रति अगाध श्रद्धा तथा माता पार्वती द्वारा शिवजी का आधा रूप बनने का वर्णन किया गया है।
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रमुख मीरा मंदिर