WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

REET Mains Level 2 English Paper Answer Key 27 Feb 2023

Q41. केसर बाग वन्यजीव क्षेत्र स्थित है-

(A) धौलपुर में

(B) भीलवाड़ा में

(C) बांसवाड़ा में

(D) उदयपुर में

Answer: A

Q42. गैर-मौखिक संचार में शामिल नहीं है-

(A) हाथों की हरकत

(B) हावभाव

(C) आँखों से सम्पर्क

(D) शब्द

Answer: D

Q43. राजस्थान RTE नियम 2011 के प्रावधानों के अनुसार विद्यालय विकास योजना में निम्न में से किन सूचनओं का होना आवश्यक नहीं है?

(A) बैंक खातों के अभिलेख

(B) कक्षावार नामांकन प्राक्कलन

(C) अतिरिक्त शिक्षकों की आवश्यकतानुसार संख्या

(D) वर्षवार अतिरिक्त वित्तीय आवश्यकता

Answer: A

Q44. ‘जागृति  बैक टू वर्क’ योजना का नोडल विभाग है-

(A) महिला अधिकारिता निदेशालय

(B) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

(C) उच्च शिक्षा विभाग

(D) प्रारंभिक शिक्षा विभाग

Answer: A

Q45. एशियाई युवा एथलेटिक्स 2022 में भाग लेने वाले सिद्धार्थ चौधरी किस एथलेटिक इवेंट से जुड़े हैं?

(A) ऊँची कूद

(B) गोला फेंक (शॉट पुट)

(C) 100 मीटर दौड़

(D) लम्बी कूद

Answer: B

Q46. ई-संजीवनी सम्बन्धित है –

(A) टेली एक्स-रे

(B) टेलीस्कूलिंग

(C) टेलीकन्सलटेशन

(D) ऑनलाइन डोक्यूमेंट वेरीफिकेशन

Answer: C

Q47. किस शहर को ‘ग्रेनाइट का शहर’ कहते हैं?

(A) अजमेर

(B) नागौर

(C) झालावाड़

(D) जालौर

Answer: D

Q48. निम्नलिखित में से किसे ‘रोलबॉल’ के क्षेत्र में गुरु वशिष्ट पुरस्कार 2017-18 प्रदान किया गया?

(A) रामदेव शर्मा

(B) राजेश कुमार टेलर

(C) महेश कुमार रंगा

(D) रमेश सिंह

Answer: D

Q49. योजना, जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा कृषिगत कार्य करते हुए दुर्घटनाग्रस्त होने पर 2 लाख रुपये तक की सहायता का प्रावधान किया गया है, वह है-

(A) कृषक सुरक्षा योजना

(B) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

(C) मुख्य मंत्री राजश्री योजना

(D) राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना

Answer: D

Q50. कुम्भलगढ़ महोत्सव – 2022 के दौरान पण्डित विश्वमोहन भट्ट ने कौन सी प्रस्तुति दी थी?

(A) बांसुरी की

(B) गिटार की

(C) मोहनवीणा की

(D) तबला की

Answer: C

Q51. RTE अधिनियम, 2009 की धारा 27 के अनुसार शिक्षक को निम्न में से किस कार्य में नहीं लगाया जाएगा?

(A) पल्स पोलियो अभियान

(B) दस वर्षीय जनगणना

(C) चुनाव कार्य

(D) आपदा राहत कार्य

Answer: A

Q52. प्रबंधन का POSDCORB का सूत्र किसने दिया?

(A) आर. सी. डेविस ने

(B) हेनरी फेयोल ने

(C) लूथर गुलिक एवं उर्विक ने

(D) जॉर्ज आर. टेरी ने

Answer: C

Q53. स्वतन्त्रता के पश्चात् राजस्थान पंचायत अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया गया था?

(A) 1994

(B) 1959

(C) 1953

(D) 1956

Answer: C

Q54. मुख्य मंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु कितनी राशि तक का अनुदानित ऋण उपलब्ध करवाया जाता है?

(A) ₹2 करोड़

(B) ₹10 करोड़

(C) ₹7 करोड़

(D) ₹5 करोड़

Answer: B

Q55. राजस्थान में ऑपरेशन खुशी, जो हाल ही में खबरा में था, निम्नलिखित में से किस से सम्बन्धित है?

(A) लापता बच्चों को परिवार से मिलाना

(B) बालिका शिक्षा

(C) मिड डे मील में दूध भी शामिल करना

(D) विधवाओं को रोज़गार उपलब्ध करवाना

Answer: A

Q56. जिस शैक्षिक सेटेलाइट द्वारा पूरे भारत में शैक्षिक कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाता है, उसका नाम है-

(A) वैल्यूसेट

(B) एज्यूसेट

(C) डाटासेट

(D) कम्प्यूसेट

Answer: A

Q57. बागौर साहिब एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा है, जहाँ गुरु  श्री गोविन्द सिंह जी अपनी पंजाब यात्रा के समय रुके थे, यह स्थित है –

(A) बीकानेर में

(B) भीलवाड़ा में

(C) हनुमानगढ़ में

(D) झुंझुनू में

Answer: B

Q58. राजस्थान में कितने कृषि विज्ञान केन्द्र है?

(A) 45

(B) 28

(C) 34

(D) 42

Answer: D

Q59. राजस्थान की आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार सितम्बर, 2021 तक राज्य में संगठित क्षेत्र (सार्वजनिक एवं निजी) के संस्थानों में कितने।लोगों को नियोजित किया गया?

(A) 14.08 लाख

(B) 14.05 लाख

(C) 14.11 लाख

(D) 13.92 लाख

Answer: C

Q60. इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार गारंटी योजना____से प्रारम्भ हुई थी।

(A) 7 सितम्बर, 2022

(B) 19 सितम्बर, 2022

(C) 29 सितम्बर, 2022

(D) 9 सितम्बर, 2022

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!