WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

REET Mains Level 2 English Paper Answer Key 27 Feb 2023

Q21. दादूजी के पार्थिव शरीर को किस स्थान पर समाधि दी गई?

(A) दादूसमाधि खेड़ापा

(B) समाधि साम्भर

(C) नरेना फुलेरा

(D) दादूखोल भेराणा

Answer: D

Q22. रोहिल एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है-

(A) ज़र्कोनियम के लिए

(B) थोरियम के लिए

(C) यूरेनियम के लिए

(D) लिथियम के लिए

Answer: C

Q23. मारवाड़ी री उपबोली नी है-

(A) देवड़ावाटी

(B) ढटकी

(C) बीकानेरी

(D) अहीरवाटी

Answer: D

Q24. ’अचलदास खींची री वचनिका’ में  किणां रे जुद्ध रो राव हुयो है?

(A) अचलदास खींची अर जहांगीर रै

(B) अचलदास खींची अर मुहम्मदशाह रै

(C) अचलदास खींची अर होसंगसाह रै

(D) अचलदास खींची अर सेरसाह सूरि रे

Answer: C

Q25. वी.एस. लिग्नाइट ताप ऊर्जा स्टेशन बीकानेर में – पर स्थित है।

(A) पलाना

(B) बीथनोक

(C) बरसिंहसर

(D) गुरहा

Answer: D

Q26. डूंगरपुर प्रजामण्डल की स्थापना किसके प्रयासों से हुई थी?

(A) गोकुलभाई भट्ट

(B) चुन्नीलाल प्रभाकर

(C) कृष्णदत्त पालीवाल

(D) भोगीलाल पंड्या

Answer: D

Q27. कुणसै पंथ रा अनुयायी मेव मुसलमान घणा है?

(A) गूदड़ पंथ

(B) दादू पंथ

(C) विष्णोई पंथ

(D) लालदासी पंथ

Answer: D

Q28. ’खारवाल’जनजाति कौन-सी झील से नमक उत्पादन करती है?

(A) डेगाना

(B) लूणकरणसर

(C) पचपदरा

(D) डीडवाना

Answer: C

Q29. चाँदी के आभूषणों की तारकशी के लिए राजस्थान का कौन सा स्थान प्रसिद्ध है?

(A) जालौर

(B) प्रतापगढ़

(C) नाथद्वारा

(D) खंडेला

Answer: C

Q30. बूंदी रियासत के बरड़ किसान आन्दोलन का नेता कौन था?

(A) विजयसिंह पथिक

(B) रामनारायण चौधरी

(C) स्वामी गोपाल दास

(D) नयनूराम शर्मा

Answer: D

Q31. ‘नेवरी’ शरीर के किस अंग में पहनी जाती है?

(A) कमर में

(B) हाथों में

(C) गले में

(D) पैरों में

Answer: D

Q32. जिला एवं राजस्थान के वन विभाग द्वारा जारी शुभंकर के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए ।

(A) जालौर – भालू

(B) अलवर – बाघ

(C) भरतपुर – साररस (क्रेन)

(D) भीलवाड़ा – मोर

Answer: B

Q33. राजस्थान के … जिले में बाणगंगा नदी बेसिन का सर्वाधिक प्रतिशत भाग स्थित है।

(A) जयपुर

(B) भरतपुर

(C) दौसा

(D) अलवर

Answer: A

Q34. राजस्थान में प्रसिद्ध सोने चाँदी की हवेली कहाँ स्थित है?

(A) महनसर (झुन्झुनू )

(B) लक्ष्मणगढ़ (सीकर)

(C) पोकरण (जैसलमेर)

(D) बिसाऊ (झुन्झुनू )

Answer: A

Q35. राजस्थानी साहित्य रे आदिकाल रा जैन सैली रा रचनाकार है-

(A) श्रीधर व्यास

(B) आसगु

(C) नरपति नाल्ह

(D) असाइत

Answer: B

Q36. निम्नांकित में से 20वीं शताब्दी में सर्वाधिक तापमान …में अंकित किया गया।

(A) फलौदी

(B) चूरू

(C) धौलपुर

(D) अलवर

Answer: A

Q37. ’राजस्थान सबदकोस’ त्यार करणे रो मेहताऊ काम कुण करियो?

 (A) पं. रामकर्ण आसोपा

(B) मनोहर शर्मा

(C) सीताराम लालस

(D) कृपाराम खिड़िया

Answer: C

Q38. राजस्थान का अधिकांश उच्चावचीय भाग असत समुद्र तल से …..से … मीटर ऊपर की श्रेणी में आता है।

(A) 150-200

(B) 250-300

(C) 200-250

(D) 450-500

Answer: B

Q39. जिण भांत फौज में नगारी चाइजे उणी भांत बात में कांई जरुरी हुवे?

(A) हलकारो

(B) हुंकारौ

(C) यैकारो

(D) जैकारो

Answer: B

Q40. राजस्थान में ब्लू पॉटरी कला कहाँ की प्रसिद्ध है?

(A) जयपुर

(B) किशनगढ़

(C) बालोतरा

(D) अकोला

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!