WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान में भालुओं का पहला संरक्षित क्षेत्र कौन सा है?

(A) गुढ़ा विश्नोईयान

(B) सुंधामाता

(C) गोगेलाव

(D) शाकम्बरी

Answer: B

राजस्थान का पहला भालू अभ्यारण सुधा माता में बनाया गया है। सुंधा माता संरक्षण रिजर्व राजस्थान में पहला और देश में चौथा भालू संरक्षण रिजर्व है।

सुंधामाता भालू अभ्यारण्य सिरोही जिले की माउंट आबू सेंचुरी के 326.1 वर्ग किलोमीट क्षेत्र और जालोर के सुंधा माता कंजरवेशन रिजर्व के 117.49 वर्ग किलोमीटर के जंगल को मिलाकर बनाया गया है।

सुस्त भालू, नीलगाय जंगली बिल्ली, रेगिस्तानी लोमड़ी, धारीदार लकड़बग्घा,  हनुमान लंगूर, गिद्ध, उल्लू आदि यहाँ पाए जाते हैं।

NOTE: भारत में भालू की चार प्रजातियाँ, सुस्त भालू, एशियाई काला भालू, हिमालय भूरा भालू और मलायन सन (सूर्य) भालू पाई जाती हैं।
IUCN द्वारा सुभेद्य के रूप में सूचीबद्ध, सुस्त भालू CITES के परिशिष्ट-I में सूचीबद्ध है और भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) संशोधन अधिनियम, 2006 की अनुसूची-I के तहत संरक्षित है।

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के 20 कंज़र्वेशन रिज़र्व | संरक्षित क्षेत्र

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!