WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

REET Mains Level 2 Sanskrit Answer Key 27 Feb 2023

Q21. 1956 ईसवी में किन क्षेत्रों के विलय के बाद राजस्थान का एकीकरण पूर्ण हुआ?

(A) आबू, कोटा

(B) आबू, झालावाड़

(C) आबू, देलवाड़ा, अजमेर

(D) आबू, देलवाड़ा कोटा

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान का एकीकरण

Q22. गंगानगर-हनुमानगढ़ खेतर री लोक बोली से नांव है-

(A) बागड़ी

(B) शेखावाटी

(C) गोडवाड़ी

(D) बणियावटी

Answer: A

Q23. ’सम्प सभा’ की स्थापना किसने की थी?

(A) राव गोपालसिंह

(B) गोविंद गुरु

(C) रुपाजी

(D) मोतीलाल तेजावत

Answer: B

Q25. 2011 की जनगणना के अनुसार कौन सा जिला द्वितीय सर्वाधिक सहरिया जनसंख्या वाला है?

(A) झालावाड़

(B) कोटा

(C) बूंदी

(D) बारां

Answer: A

Q26. कौन सा हवाई अड्डा, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा संचालित नहीं है?

(A) डबोक

(B) किशनगढ़

(C) जोधपुर

(D) जयपुर

Answer: D

Q27. राणी लक्ष्मीकुमारी चुंडावत री रचना नीं है?

(A) कैरे चकवा बात

(B) हूंकारो दो सा

(C) धरती रो धीणो

(D) मांझळ रात

Answer: C

Q28. बाड़मेर – सांचौर बेसिन में कौन सा पेट्रोलियम उत्पादन केन्द्र स्थित नहीं है?

(A) कामेशवरी

(B) तुकाराम

(C) सादेवाला

(D) शक्ति

Answer: C

Q29. जयपुर फुट के जनक कौन थे?

(A) डॉ. वी.सी. राय

(B) डॉ. अशोक पानगढ़िया

(C) डॉ. एस.आर. धारकर

(D) डॉ. पी.के. सेठी

Answer: D

Q30. वन विभाग राजस्थान द्वारा जारी प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021-22 के अनुसार राज्य में वह जिला, जहाँ वनों का प्रतिशत क्षेत्र न्यूनतम (संबंधित जिले के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का प्रतिशत) है-

(A) नागौर

(B) जैसलमेर

(C) जोधपुर

(D) चुरू

Answer: C

Q31. ’भाथी खत्री’ किस लोक देवता को संदर्भित करता है?

(A) तेजाजी

(B) कल्लाजी

(C) हडबुजी

(D) मल्लीनाथजी

Answer: B

Q32. अरावली श्रेणी में निम्नलिखित में से कौन सी सर्वोच्च पर्वत चोटी है?

(A) तारागढ़

(B) अचलगढ़

(C) रघुनाथगढ़

(D) सेर

Answer: D

Q33. गोडवार बेसिन राजस्थान के किस वृहत भू-आकृतिक भाग का हिस्सा है?

(A) थार / पश्चिमी मरुस्थल

(B) हाड़ौती पठार

(C) उत्तरी अरावली

(D) पूर्वी मैदान

Answer: A

Q34. गरासिया जनजाति का प्रमुख नृत्य कौन सा है?

(A) घुड़ला नृत्य

(B) गैर नृत्य

(C) गवरी नृत्य

(D) वालर नृत्य

Answer: D

Q35. राजस्थानी भासा से पैलो उपन्यास कुणसो जावै?

(A) आमै पटकी

(B) हूं गौरी किण पीव री

(C) धोरां री धोरी

(D) कनक सुन्दर

Answer: D

Q36. ’तिमणिया’ नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?

(A) गर्दन

(B) कान

(C) सिर

(D) नाक

Answer: A

Q37. अकाल की सर्वाधिक तीव्रता____जिले में होती है-

(A) पाली

(B) जालौर

(C) बाड़मेर

(D) जैसलमेर

Answer: D

Q38. लोक काव्य सैली री रचना कुणसी है?

(A) रूकमणी मंगल

(B) किसन ब्यावलो

(C) ढोला मारू रा दूहा

(D) नवरस वेलि

Answer: C

Q40. आहड़ के वराह मन्दिर का निर्माण किसने करवाया?

(A) खुम्माण – तृतीय

(B) अल्लट

(C) कालभोज

(D) नरवाहन

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!