Q21. 1956 ईसवी में किन क्षेत्रों के विलय के बाद राजस्थान का एकीकरण पूर्ण हुआ?
(A) आबू, कोटा
(B) आबू, झालावाड़
(C) आबू, देलवाड़ा, अजमेर
(D) आबू, देलवाड़ा कोटा
Answer: C
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान का एकीकरण
Q22. गंगानगर-हनुमानगढ़ खेतर री लोक बोली से नांव है-
(A) बागड़ी
(B) शेखावाटी
(C) गोडवाड़ी
(D) बणियावटी
Answer: A
Q23. ’सम्प सभा’ की स्थापना किसने की थी?
(A) राव गोपालसिंह
(B) गोविंद गुरु
(C) रुपाजी
(D) मोतीलाल तेजावत
Answer: B
Q25. 2011 की जनगणना के अनुसार कौन सा जिला द्वितीय सर्वाधिक सहरिया जनसंख्या वाला है?
(A) झालावाड़
(B) कोटा
(C) बूंदी
(D) बारां
Answer: A
Q26. कौन सा हवाई अड्डा, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा संचालित नहीं है?
(A) डबोक
(B) किशनगढ़
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
Answer: D
Q27. राणी लक्ष्मीकुमारी चुंडावत री रचना नीं है?
(A) कैरे चकवा बात
(B) हूंकारो दो सा
(C) धरती रो धीणो
(D) मांझळ रात
Answer: C
Q28. बाड़मेर – सांचौर बेसिन में कौन सा पेट्रोलियम उत्पादन केन्द्र स्थित नहीं है?
(A) कामेशवरी
(B) तुकाराम
(C) सादेवाला
(D) शक्ति
Answer: C
Q29. जयपुर फुट के जनक कौन थे?
(A) डॉ. वी.सी. राय
(B) डॉ. अशोक पानगढ़िया
(C) डॉ. एस.आर. धारकर
(D) डॉ. पी.के. सेठी
Answer: D
Q30. वन विभाग राजस्थान द्वारा जारी प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021-22 के अनुसार राज्य में वह जिला, जहाँ वनों का प्रतिशत क्षेत्र न्यूनतम (संबंधित जिले के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का प्रतिशत) है-
(A) नागौर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) चुरू
Answer: C
Q31. ’भाथी खत्री’ किस लोक देवता को संदर्भित करता है?
(A) तेजाजी
(B) कल्लाजी
(C) हडबुजी
(D) मल्लीनाथजी
Answer: B
Q32. अरावली श्रेणी में निम्नलिखित में से कौन सी सर्वोच्च पर्वत चोटी है?
(A) तारागढ़
(B) अचलगढ़
(C) रघुनाथगढ़
(D) सेर
Answer: D
Q33. गोडवार बेसिन राजस्थान के किस वृहत भू-आकृतिक भाग का हिस्सा है?
(A) थार / पश्चिमी मरुस्थल
(B) हाड़ौती पठार
(C) उत्तरी अरावली
(D) पूर्वी मैदान
Answer: A
Q34. गरासिया जनजाति का प्रमुख नृत्य कौन सा है?
(A) घुड़ला नृत्य
(B) गैर नृत्य
(C) गवरी नृत्य
(D) वालर नृत्य
Answer: D
Q35. राजस्थानी भासा से पैलो उपन्यास कुणसो जावै?
(A) आमै पटकी
(B) हूं गौरी किण पीव री
(C) धोरां री धोरी
(D) कनक सुन्दर
Answer: D
Q36. ’तिमणिया’ नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?
(A) गर्दन
(B) कान
(C) सिर
(D) नाक
Answer: A
Q37. अकाल की सर्वाधिक तीव्रता____जिले में होती है-
(A) पाली
(B) जालौर
(C) बाड़मेर
(D) जैसलमेर
Answer: D
Q38. लोक काव्य सैली री रचना कुणसी है?
(A) रूकमणी मंगल
(B) किसन ब्यावलो
(C) ढोला मारू रा दूहा
(D) नवरस वेलि
Answer: C
Q40. आहड़ के वराह मन्दिर का निर्माण किसने करवाया?
(A) खुम्माण – तृतीय
(B) अल्लट
(C) कालभोज
(D) नरवाहन
Answer: B