Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 28 February 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 फरवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 28 फरवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023
Rajasthan current affairs MCQ 28 February 2023
Q1. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में कौन-सा जिला नंबर वन रैंक पर है?
(a) अजमेर
(b) उदयपुर
(c) झुझुनू
(d) जयपुर
Answer: B
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत पुरूष बेरोजगार को 4000 रूपए प्रतिमाह का भुगतान तथा महिला, ट्रांसजेंडर, विशेष योग्यजन (निःशक्तजन) बेरोजगार को 4500 रूपए प्रतिमाह का भुगतान योजनान्तर्गत किया जा रहा है जिससे युवाओं को काफी राहत मिल रही है।
Q2. खेलो इंडिया विमेंस नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी में किस खिलाड़ी ने महिलाओं की रिकर्व स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है?
(a) अवनि लेखरा
(b) दीपिका कुमारी
(c) सविता पूनिया
(d) कविता सिहाग
Answer: B
Q3. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान की किस शख्सियत को संगीतनाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित पुरस्कार से किया है?
(a) गफूर खां मांगणियार
(b) नाथूलाल सोलंकी
(c) विलास जानवे
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
Q4. केंद्रीय श्रम रोजगार एवं पर्यावरण वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने किसे राष्ट्रीय स्तर पर आर्किटेक्चर प्रथम श्रेणी पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(a) प्रतीक पाराशर
(b) कृति भारती
(c) कविता शिवकरण
(d) पवन जाँगिड़
Answer: A
Q5. दिल्ली में आयोजित टूरिज्म एण्ड सर्वे अवार्ड समारोह में किस राज्य को ‘बेस्ट इमर्जिंग डेस्टिनेशन और मोस्ट सीनिक रोड अवार्ड के लिए चुना गया है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
Answer: C
Q6. नीति आयोग द्वारा जारी देश के अति पिछड़े और महत्वाकांक्षी 111 जिलों की डेल्टा रैंकिंग में राज्य के किस जिले को 11वाँ स्थान मिला है?
(a) कोटा
(b) बूँदी
(c) डूंगरपुर
(d) बाराँ
Answer: D
Q7. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के 22वें विधि आयोग के कार्यकाल को कब तक बढ़ाने की मंजूरी दी है?
(a) 31 अगस्त, 2024
(b) 31 मार्च, 2024
(c) 31 दिसम्बर, 2024
(d) 31 मई, 2024
Answer: B
Q8. हाल ही में मुख्यमंत्री ने किस राष्ट्रीय उद्यान को विश्व स्तरीय बनाने के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने के निर्देश दिए हैं?
(a) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान, सवाई माधोपुर
(b) केवलादेव (घना) राष्ट्रीय पक्षी उद्यान,भरतपुर
(c) आकल वुड जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान, जैसलमेर
(d) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान, अलवर
Answer: C
Q9. अमृतसर- भटिंडा-जामनगर एक्सप्रेसवे के किनारे राज्य के छह स्थानों पर 11 सोलर पावर प्लांट विकसित करने हेतु NHLML का किसके साथ एमओयू हुआ है?
(a) जैसलमेर डिस्कॉम
(b) बीकानेर डिस्कॉम
(c) जोधपुर डिस्कॉम
(d) हनुमानगढ़ डिस्कॉम
Answer: C