REET Mains Level 2 Hindi Answer Key 26 Feb 2023

Q126. भाषायी कौशल का सही क्रम है?

(A) सुनना, पढना, लिखना, बोलना

(B) सुनना, बोलना, पढना, लिखना

(C) सुनना, पढना, बोलना, लिखना

(D) सुनना, लिखना, बोलना, पढना

Answer: B

Q127. हिन्दी शिक्षण में शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन की निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता नहीं है?

(A) इसमें विद्यार्थी अनुक्रिया के रूप में सही विकल्प का चयन है।

(B) नवीनता व विविधता पायी जाती है।

(C) यह छोटी कक्षाओं हेतु अधिक उपयोगी है।

(D) पदों का आकार अपेक्षाकृत बडा होता है।

Answer: C

Q128. भाषा शिक्षण में दृश्य-श्रव्य साधनों का मुख्य प्रयोजन है?

(A) विद्यार्थियों को विभिन्न इन्द्रियों को क्रियाशील बनाना

(B) छात्रों को नवीन उपकरणों की जानकारी देना

(C) कक्षा को नियन्त्रित रखना

(D) शिक्षक के कार्य को सरल बनाना

Answer: A

Q129. निम्नलिखित में से कौनसा गुण व्याख्यान विधि का नहीं है?

(A) यह विधि उच्च कक्षाओं के लिए उपयोगी है।

(B) यह कम खर्चीली विधि है।

(C) यह कम समय में अधिक ज्ञान प्रदान करने वाली विधि है।

(D) यह मनावैज्ञानिक विधि है।

Answer: D

Q130. कविता शिक्षण की विधि नहीं है?

(A) शब्दार्थ- कथन प्रणाली

(B) खण्डान्वय प्रणाली

(C) सूत्र प्रणाली

(D) गीत प्रणाली

Answer: C

Q131. मूल्यांकन का संरचनात्मक तथा योगात्मक रूप में वर्गीकरण किसने किया?

(A) स्किनर

(B) आर. ए. शर्मा

(C) डी. एन. श्रीवास्तव

(D) मिकेल स्क्रीवेन

Answer: D

Q132. निदानात्मक परीक्षण का मुख्य उद्धेश्य है?

(A) विद्यार्थियों के उपलब्धि स्तर को जाँचना

(B) विद्यार्थियों की अध्ययन के प्रति रूचि विकसित करना

(C) मूल्यांकन करना

(D) छात्र की कमजोरियों का पता लगाना

Answer: D

Q133. निदानात्मक परीक्षाएँ ली जाती है?

(A) छात्रों की कमजोरी का पता लगाने के लिए

(B) छात्रों के मानसिक स्तर को जाँचने के लिए

(C) मानवीय मूल्यों का पता लगाने के लिए

(D) प्रतिभाशाली छात्रों का पता लगाने के लिए

Answer: A

Q134. कार्ड पर लिखे शब्दों का चित्रों के साथ मिलान करने का कार्य किस विधि में किया जाता है?

(A) माण्टेसरी विधि

(B) कहानी विधि

(C) ध्वनि साम्य विधि

(D) साहचर्य विधि

Answer: D

Q135. निम्नलिखित में से असत्य कथन है?

(A) मापन का क्षेत्र, मूल्यांकन का विस्तृत है।

(B) मापन परिणामात्मक अिभव्यक्ति, मूल्यांकन परिणामात्मक तथा गुणात्मक अभिव्यक्ति है।

(C) मापन के अभाव में मूल्यांकन का कार्य वैज्ञानिक है।

(D) मापन एकांगी, मूल्यांकन बहुमुखी है।

Answer: C

Q136. स्पीयरमैन की अवधारणा के अनुसार “g” इंगित करता है?

(A) आनुवंशिक बुद्धि

(B) सामान्य बुद्धि

(C) श्रेणीगत बुद्धि

(D) समूह बुद्धि

Answer: B

Q137. अदिति प्रातः कालीन कक्षा में जाने के कारण नाश्ता कभी-कभी कर पाती है। पेट खाली रहने व पेट में गडगाहट होने के कारण उसे खाने की इच्छा होती है। यह निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?

(A) अन्तर्नोद

(B) आवश्यकता

(C) बाह्रा अभिप्रेरणा

(D) अभिप्रेरणा

Answer: B

Show Answer

Q138. नेहा नवीनतम् चलचित्र दृश्यम-2 देख रही है क्योंकि वह नायक व उसके परिवार की स्थिति को जानने हेतु सब्र नहीं कर पा रही है। यह उत्तम उदाहरण है?

(A) ब्रह्ना अभिप्रेरणा का

(B) दोनों आंतरिक व बाह्रा अभिप्रेरणा का

(C) ना आंतरिक ना ही बाह्रा अभिप्रेरणा का

(D) आंतरिक अभिप्रेरणा का

Answer: D

Q139. शिक्षा मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है जो शिक्षण व सीखने से संबंधित है। यह कथन दिया गया है?

(A) स्किनर द्वारा

(C) पावलॉव द्वारा

(B) सिम्पसन द्वारा

(D) वुडवर्थ द्वारा

Answer: A

Q140. किसी बालक के व्यक्तित्व के आकलन हेतु निम्न में से कौनसा परीक्षण सर्वाधिक उपर्युक्त है?

(A) प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण

(B) शब्द सहचर्य परीक्षण

(C) वाक्य पूर्ति परीक्षण

(D) बालक अन्तर्बोध परीक्षण

Answer: D

Q141. जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव के, को कहा जाता है?

(A) सामाजिक अधिगम

(B) प्रयोगिक अधिगम

(C) आकस्मिक अधिगम

(D) अनुबंधन

Answer: A

Q142. 25 वर्षीय लडका जिसकी मानसिक आयु 16 है का आई. क्यू. (I. Q. ) होगा?

(A) 100

(B) 64

(C) 48

(D) 156

Answer: B

Q143. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है?

(A) विकास लम्बवत् सीधा न होकर वर्तुलाकार होता है।

(B) विकास सामान्य से विशिष्ट की ओर अग्रसर होता है।

(C) विकास की गति की दर एक सी रहती है।

(D) विकास की प्रत्येक अवस्था के अपने खतरे है।

Answer: C

Q144. किसी समूह में व्यक्ति की लोकप्रियता ज्ञात करने की सर्वोत्तम व्यक्तित्व आकलन विधि है?

(A) समाजमिति

(B) प्रश्नावली

(C) साक्षात्कार

(D) अवलोकन

Answer: A

Q145. एक आठ वर्षीय बालक अपने छोटे भाई की तरह घुटने चलता है। यह उदाहरण है?

(A) दमन

(B) युक्तिकरण

(C) क्षतिपूर्ति

(D) प्रतिगमन

Answer: D

Q146. अनसॉलिसिटेड ई-मेल को क्या कहते है?

(A) यूजनेट

(B) फ्लेमिंग

(C) न्यूज ग्रूप

(D) स्पैम

Answer: D

Q147. __ एक तकनीक है जिसके द्वारा डेटा वेयरहाउस में से सामरिक जानकारियों को निकाला जा सकता है?

(A) डेटा बेसेस

(B) डेटा वेयरहाउसिंग

(C) डेटा सपोर्ट सिस्टम

(D) डेटा माइनिंग

Answer: D

Q148. निम्नलिखित में से कौनसा सुरक्षा प्रक्रिया से सम्बन्धित नहीं है?

(A) डिक्रिप्शन (Decryption)

(B) डिजिटल सिग्नेचर

(C) ई-कैश (e-cash )

(D) एन्क्रिप्शन (Encryption)

Answer: C

Q149. गैरकानूनी प्रतिलिपि और सॉफ्टवेयर का वितरण करना कहलाता है?

(A) फायरवॉल

(B) स्पूफिंग

(C) सॉफ्टवेयर पायरेसी

(D) स्क्रिप्टिंग

Answer: C

Q150. COBOL में CO क्या दर्शाता है?

(A) कम्प्यूटर ओरिएंटेड

(B) कॉमन ऑबजेक्ट

(C) कॉमन ओरिएंटेड

(D) कम्प्यूटर ऑबजेक्ट

Answer: C

Leave a Comment

x