REET Mains Level 2 Hindi Answer Key 26 Feb 2023

Q101. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौनसा है?

(A) शायद वह जरूर जाएगा।

(B) किसी और से परामर्श लीजिए

(C) सप्रमाण सहित स्पष्ट कीजिए।

(D) सारी दुनिया भर में यह बात फैल गई।

Answer: B

  Q102. ‘रत-रति’ युग्म शब्द का सही अर्थ है-

(A) प्रेम लीन

(B) लय राग

(C) राग लय

(D) लीन प्रेम

Answer: D

Q103. ‘लोकोत्तर’ में कारक की दृष्टि से कौन सा तत्पुरुष समास है?

(A) अपादान तत्पुरुष

(B) सम्प्रदान तत्पुरुष

(C) अधिकरण तत्पुरुष

(D) करण तत्पुरुष

Answer: A

Q104. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द-युग्म सही है?

(A) अविलम्ब सहारा, अवलम्ब शीघ्र

(B) आकार खान, आकर रूप

(C) कृति रचना, कृती रचनाकार

(D) अंब-जल, अंबु-माता

Answer: C

Q105. ‘सूर्य’ का पर्यायवाची है-

(A) प्रकाश

(B) सविता

(C) रश्मि

(D) अंशु

Answer: B

Q106. किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?

(A) बच्चा रोता है।

(B) पूजा कपड़े धो रही है।

(C) मोहन सितार बजा रहा है।

(D) आप आज शाम को क्या कर रहे हैं?

Answer: A

Q107. निम्नलिखित में से विलोम शब्द का असंगत युग्म छाँटिए

(A) इति अथ

(C) अनुराग राग

(B) उपकार अपकार

(D) अर्वाचीन प्राचीन

Answer: C

Q108. ‘पक्षी’ शब्द का पर्यायवाची है।

(A) सोम

(B) शिलीमुख

(C) नभ

(D) द्विज

Answer: D

Q109. पुरुषवाचक सर्वनाम के भेदों की संख्या कितनी है?

(A) तीन

(B) पाँच

(C) आठ

(D) दो

Answer: A

Q110. ‘निवारण’ शब्द में उपसर्ग है-

(A) नी

(B) निर्

(C) नि

(D) निः

Answer: C

Q111. निम्नलिखित में से योगरूढ़ शब्द कौनसा है?

(A) त्रिनेत्र

(B) विद्यालय

(C) पत्थर

(D) आकाश

Answer: A

Q112. ‘गत गति’ का क्रमशः सही अर्थ प्रकट करने वाला शब्द युग्म है-

(A) बीता हुआ – चाल

(B) गूढ़ – बीता हुआ

(C) मापक – नक्षत्र

(D) चक्र – चाल

Answer: A

Q113. हमने एक शेर देखा वाक्य में काल का चयन कीजिए?

(A) सामान्य वर्तमान

(B) सामान्य भविष्यत्

(C) संभाव्य वर्तमान

(D) सामान्य भूतकाल

Answer: D

Q114. निम्नलिखित में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए?

(A) जब मैं स्टेशन पर पहुँचा गाडी आ चुकी थी।

(B) हम घर से बाहर निकले और बारिश होने लगी।

(C) विद्वान मनुष्य का सभी सम्मान करते है।

(D) वह साडी खरीदने बाजार गई।

Answer: B

Q115. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द नहीं है?

(A) गुणवती

(B) डिब्बा

(C) नेत्री

(D) युवा

Answer: D

Q116. अंतस्थ व्यंजन कौनसा है?

(A) ख

(B) च

(D) य

(C) क्ष

Answer: D

Q117. निम्नलिखित में से तत्सम तदभव का असंगत युग्म कौनसा है?

(A) क्रोश – कोण

(C) काष्ठ – काठ

(B) घोटक – घोडा

(D) अरिष्ठ – रीठा

Answer: A

Q118. किस शब्द में अव्ययीभाव समास है?

(A) आजीवन

(B) महादेव

(D) यशप्राप्त

(C) पंचतंत्र

Answer: A

Q119. SUMMON अंग्रेजी शब्द के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द है?

(A) विसर्जित करना

(B) स्थगित करना

(C) भंग करना

(D) बुलाना

Answer: D

Q120. किस समूह में अश्व के सभी पर्याय है?

(A) पुरंदर, आम्र, विभु

(B) घोडा, तुरंग, हय

(C) तुरंग, घोटक, कंज

(D) घोटक, सोम, कानन

Answer: B

Q121. सबकी मति भ्रष्ट होना अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा है?

(A) खटाई में पडना

(B) कुएँ में ही भांग पडना

(C) गूँगे का गुड

(D) गर्दन पर छुरी फेरना

Answer: B

Q122. आँखें खुलना मुहावरे का अर्थ है?

(A) इच्छा पूरी होना

(B) धोखा खाना

(C) सहज होना

(D) ध्यान रखना

Answer: C

Q123. सोना, धतूरा, गेहूँ किस शब्द के अनेकार्थी है?

(A) पिंगल

(B) कनक

(D) इंदु

(C) धान

Answer: B

Q124. मन की पवित्रता महत्वपूर्ण है अर्थ को प्रकट करने वाली लोकेक्ति है?

(A) जिन खोजा तिन पाइयाँ, गहरे पानी पैठ ।

(B) मन चंगा तो कठौती में गंगा।

(C) होनहार बिरवान के होत चीकने पात।

(D) हाथ सुमरिनी बगल कतरनी।

Answer: B

Q125. छाती पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ है?

(A) किसी के धन पर लुभा जाना।।

(B) किसी कठिन कार्य में सफलता प्राप्त करना।

(C) धैयपूर्वक कष्ट सहन करना ।

(D) हार मानना ।

Answer: C

Leave a Comment

x