REET Mains Level 2 Hindi Answer Key 26 Feb 2023

Q61. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में G20 अध्यक्षता की पहली शेरपा बैठक दिसम्बर 2022 में आयोजित की गई थी?

(A) जैसलमेर

(B) कोटा

(C) उदयपुर

(D) जयपुर

Answer: C

  Q62. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना कब की गयी थी?

(A) 1953

(B) 1954

(C) 1955

(D) 1952

Answer: D

Q63. हवा महल की तीसरी मंजिल का नाम है।

(A) विचित्र मंदिर

(B) शरद मंदिर

(C) प्रकाश मंदिर

(D) रतन मंदिर

 Answer: A

Q64. प्रारम्भिक शिक्षा से तात्पर्य कक्षा __ की शिक्षा से है।

(A) 1 से 6

(B) 1 से 8

(C) 1 से 10

(D) 1 से 5

Answer: B

Q65. स्वतन्त्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ की पैनोरामा कहाँ बनेगी?

(A) बसवा, दौसा

(B) शाहपुरा, भीलवाड़ा

(C) तिजारा, अलवर

(D) रुणिचा, जैसलमेर

Answer: B

Q66. ‘वह आम को खा रहा है।’ वाक्य में अशुद्धि है-

(A) कारक संबंधी

(B) वचन संबंधी

(C) क्रिया संबंधी

(D) लिंग संबंधी

Answer: A

Q67. निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्न का उत्तर दीजिए:

सुख-दुख में मुस्काना धीरज से रहना,

वीरों की माता हूँ वीरों की बहना ।

मैं वीर नारी हँ

साहस की बेटी,

मातृभूमि रक्षा को

वीर सजा देती।

आंकुल अंतर की पीर राष्ट्र हेतु सहना,

वीरों की माता हूँ वीरों की बहना।

मात भूमि जन्म भूमि

राष्ट्र-भूमि मेरी,

कोटि-कोटि वीर पूत

द्वार-द्वार दे री।

जीवन भर मुस्काए भारत का अँगना,

वीरों की माता हूँ वीरों की बहना।

प्रश्न – भारत का अँगना कब तक मुस्कराए?

(A) जीवन भर

(B) उम्रदर

(C) मुट्ठी भर

(D) पल-भर

Answer: A

Q68. निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द कौनसा है?

(A) प्रवृत्त

(B) दधीचि

(C) ज्येष्ठ

(D) प्रदर्शिनी

Answer: D

Q69. ‘फारसी शब्द’ नहीं है-

(A) आवारा

(B) इलाज

(C) चश्मा

(D) आबरू

Answer: D

Q70. ‘AREA’ अंग्रेजी शब्द के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द है-

(A) क्षेत्र

(B) खण्ड

(C) मंडल

(D) अंचल

Answer: A

Q71. निम्नलिखित वर्णों को उनके उच्चारण स्थान से सुमेलित कीजिए?

  क – a. दन्त

  त – b. तालु

  न – c. कण्ड

  श – d. नासिका

  (A) 1-a, 2-c, 3-d, 4-b

  (B) 1-c, 2-a, 3-d, 4-b

  (C) 1-b, 2-d, 3-a, 4-c

  (D) 1-a, 2-b, 3-c, 4-d

 Answer: B

Q72. लक्षणा शब्द शक्ति के कौनसे भेद है?

(A) शाब्दी, आर्थी

(B) प्रयोजनावती, व्यंजना

(C) अत्युक्ति, आर्थी

(D) रूढा, प्रयोजनवती

Answer: D

निर्देश: निम्नलिखित अपठित पद्यांश को पढकर प्रश्न के उत्तर दीजिए: (प्रश्न क्रमांक 73 से 75)

चंचल पग दीपशिखा के घर

गृह, मग, वन में आया वसंत।

सुलगा फाल्गुन का सूनापन

सौन्दर्य शिखाओं में अनंत

सौरभ शीतल की ज्वाला से

फैला उर उर में मधुर दाह

आया बसन्त, भर पृथ्वी पर

स्वर्गिक सुन्दरता का प्रवाह

कलि के पलकों में मिलन स्वप्न

अलि के अंतर में प्रणय गान

लेकर आया, प्रेमी वसंत

आकुल जड़-चेतन स्नेह प्राण।

Q73. धरती पर स्वर्ग जैसा सौन्दर्य कब होता है?

(A) वसंत में

(B) चैत्र में

(C) होली आने पर

(D) फाल्गुन में

Answer: A

Q74. ‘सौरभ शीतल’ से क्या अभिप्राय है?

(A) धरती के सौन्दर्य से

(B) सुगंधित वातावरण से

(C) जड़-चेतन से

(D) फाल्गुन के सूनेपन से

Answer: B

Q75. ‘अलि’ का पर्यायवाची है-

(A) वासव

(B) माधव

(C) मधुप

(D) मधुमास

Answer: C

Q76. संबंधबोधक अव्यय प्रयुक्त हुआ है-

(A) वह थोड़ा ही चल सकी।

(B) कमला ऊपर बैठी है।

(C) वह ईमानदारी से काम करता है।

(D) जल के बिना जीवन संभव नहीं है।

Answer: D

Q77. ‘हरकत’ का अनेकार्थक शब्द समूह है-

(A) दीन, निकृष्ट

(B) इज्जत, अभिमान

(C) प्राण, जीवन

(D) गति, चेष्टा

Answer: D

Q78. ‘अपने से बड़ों का आदर करना उचित है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द कौनसा सर्वनाम है?

(A) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(B) संबंधवाचक सर्वनाम

(C) निजवाचक सर्वनाम

(D) निश्चयवाचक सर्वनाम

Answer: C

Q79. निम्नलिखित में से मिश्र वाक्य का उदाहरण छाँटिए-

(A) जो कवि लोकप्रिय होता है, उसका सम्मान सभी करते हैं।

(B) अच्छे लड़के परिश्रमी होते हैं।

(C) वह अस्वस्थ था और इसलिए परीक्षा में सफल न हो सका।

(D) हम खाना खा चुके

Answer: A

Q80. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द जातिवाचक संज्ञा से निर्मित भाववाचक संज्ञा नहीं है?

(A) बन्धुत्व

(B) पशुता

(C) कंजूसी

(D) शठता

Answer: C

Leave a Comment

x