REET Mains Level 2 Hindi Answer Key 26 Feb 2023

REET Mains Level 2 Hindi Answer Key 26 Feb 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 48000 पदों पर रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। रीट मेंस एग्जाम के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से लेकर 1 मार्च 2023 तक किया जा रहा है। REET Mains परीक्षा 2023 का आयोजन प्रत्येक दिन 2 पारियों में किया जाएगा। प्रथम पारी का समय 9:30 से 12:00 बजे तक और द्वितीय पारी का समय 3:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक रहेगा। 1 मार्च को एक पारी में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।

REET Mains Level 2 Hindi Answer Key 26 Feb 2023-https://myrpsc.in

REET Mains Level 2 Hindi Answer Key 26 Feb 2023

Q1. राजस्थान के ‘आदिवासियों का कुंभ’ किस मेले को कहा जाता है?

(A) बेणेश्वर मेला

(B) जैसलमेर मेला

(C) पुष्कर मेला

(D) तेजाजी मेला

Answer: A

Q2. डूंगरपुर अर बांसवाड़ा खेतर री मुख्य बोली है-

(A) राठी

(B) शेखावाटी

(C) राजावाटी

(D) वागड़ी

Answer: D

Q3. राजस्थान में कौनसी मृदा में क्रोमोस्टर्ट्स उपमृदाकण का विशेष महत्व है?

(A) एरिडीसोल्स

(B) इन्सेप्टिसोल्स

(C) अल्फीसोल्स

(D) वर्टीसोल्स

Answer: D

Q4. पश्चिमी राजस्थानी रो चावी नांव छै –

(A) मालवी

(B) मारवाड़ी

(C) मेवाती

(D) जयपुरी

Answer: B

Q5. भादला सोलर पार्क स्थित है –

(A) जोधपुर

(B) जालीर

(C) झालावाड़

(D) जैसलमेर

Answer: A

Q6. गणेश्वर सभ्यता किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) बनास नदी

(B) कांतली नदी

(C) कोठारी नदी

(D) आयड़

Answer: B

Q7. भरतपुर प्रजामण्डल कहाँ स्थापित किया गया था?

(A) हिसार

(B) रेवाड़ी

(C) नदबई

(D) भरतपुर

Answer: B

Q8. रामसागर वन विहार अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?

(A) करौली

(B) भरतपुर

(C) सवाई माधोपुर

(D) धौलपुर

Answer: D

Q9. वह नदी जो ‘वन की आशा’ के नाम से जानी जाती है-

(A) बनास नदी

(B) माही नदी

(C) बाणगंगा नदी

(D) लूनी नदी

Answer: A

Q10. ‘बोल भारमली’ रा रचनाकार है-

(A) नेमनारायण जोशी नमनाराय

(B) महावीरप्रसाद जोशी

(C) सत्यप्रकाश जोशी

(D) मेघराज मुकुल

Answer: C

Q11. राजस्थानी रामायण रा रचनाकार है-

(A) दुरसाजी

(C) नेपसाजी

(B) मेहोजी

(D) सायाजी

Answer: B

Q12. राजस्थान में 1857 की क्रांति की शुरूआत कहाँ से हुई-

(A) पूरनपु

(B) खेरवाड़ा

(C) नीमच

(D) नसीराबाद

Answer: D

Q13. निम्नांकित में से राजस्थान में जायद की फसल की सही अवधि कौनसी है?

(A) जून से सितंबर

(B) अक्टूबर से दिसंबर

(C) जनवरी से मार्च

(D) मार्च से जून

Answer: D

Q14. ‘नरमा’ किस फसल की किस्म है-

(A) चावल

(B) कपास

(C) मक्का

(D) गेहूँ

Answer: B

Q15. राजस्थान के किस क्षेत्र की रम्मत अधिक प्रसिद्ध है?

(A) जोधपुर

(B) बीकानेर

(C) नागौर

(D) जालौर

Answer: B

Q16. कृषि विभाग, राजस्थान के मृदा वर्गीकरण के अनुसार ‘जिप्सीफेरस’ मृदा _ में पाई जाती है

(A) बीकानेर

(B) कोटा

(C) जोधपुर

(D) अजमेर

Answer: A

Q17. बीकानेर राज्य प्रजा परिषद् की स्थापना कब हुई?

(A) 1940 में

(B) 1942 में

(C) 1945 में

(D) 1936 में

Answer: B

Q18. ‘बीसलदेव रास री’ कथा मे नायक-नायिका हैं।

(A) राजा बीसलदेव अर राणी तारामती

(B) राजा बीसलदेव अर रांणी भागमती

(C) राजा हरिश्चन्द्र अर राणी तारामती

(D) राजा बीसलदेव अर रांणी राजमती

Answer: D

Q19. ‘हरियाली अमावस्या’ का पर्व किस माह में मनाया जाता है?

(A) श्रावण अमावस्या

(B) भाद्रपद अमावस्या

(C) आषाढ अमावस्या

(D) फाल्गुन अमावस्या

Answer: A

Q20. राजस्थानी काव्य में ‘डांखळा’ नांव सूं नवौं काव्य रूप चलायनैं घणा चावा हुया-

(A) मोहन आलोक

(B) कल्याणसिंह राजावत

(C) रघुराजसिंह हाड़ा

(D) किशोर कल्पनाकांत

Answer: A

Leave a Comment

x