WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

REET Mains Level – 2 Social Science Answer Key 26 Feb 2023

Q61.  ‘राजस्थान रत्न’ पुरस्कार प्राप्त करने वाले के.सी. मालू  किस क्षेत्रसे सम्बन्धित हैं?

(A) संगीत

(B) न्याय

(C) मूर्तिकला

(D) खेल

Answer: A

Q62. डाइट का पूरा नाम है :

(A) जिला प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थान

(B) जिला शिक्षण संस्थान

(C) जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान

(D) जिला प्रशिक्षण संस्थान

Answer: C

Q63. चन्देरिया संयंत्र चित्तौड़गढ़ में स्थित है।

(A) एस्बेस्टस

(B) जस्ता

(C) ताँबा

(D) इस्पात

Answer: B

Q64.  ‘मिशन बुनियाद कार्यक्रम का आरम्भ कब हुआ?

(A) 26 जनवरी, 2022

(B) 20 फरवरी, 2022

(C) 11 जुलाई 2022

(D) 5 सितंबर, 2022

Answer: D

Q65. जोधपुर में आई टी जॉब फेयर (नौकरी मेला) का आयोजन कब हुआ था?

(A) 11-13 नवम्बर, 2022

(B) 20-23 नवम्बर, 2022

(C) 11-13 दिसम्बर, 2022

(D) 20-23 दिसम्बर, 2022

Answer: A

Q66. गिरि सुमेल का युद्ध कब लड़ा गया था?

(A) जनवरी 1543

(B) जनवरी, 1544

(C) जनवरी, 1545

(D) जून, 1545

Answer: B

Q67. भारत के प्रथम लोक सभा चुनाव में कितने राष्ट्रीय दलों ने भाग लिया?

(A) 11

(B) 12

(C) 13

(D) 14

Answer: D

Q68. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें

i. सरकारिया आयोग

 ii. प्रशासनिक सुधार आयोग

 III. पुंछी आयोग

 IV. राजमन्नार आयोग

 V. आनंदपुर साहिव प्रस्ताव

 सही युग्म चुनिये :

  (A) II. IV. V. I. III

  (B)I. II, V, IV, I

  (C) II, IIII, IV. V

  (D) i, V. IV, III, II

Answer: A

Q69. महासागरीय धाराओं की उत्पत्ति में कौन सा कारक उत्तरदायी नहीं है?

(A) पृथ्वी की परिभ्रमण गति

(B) महासागरीय लवणता में भिन्नता

(C) वाष्पीकरण व वर्षा

(D) चन्द्रमा की आकर्षण शक्ति

Answer: C

Show Answer

Q70. निम्नलिखित महाजनपद में से चम्पा किसकी राजधानी थी?

(A) अंग

(B) कोसल

(C) काशी

(D) मगध

Answer: A

Q71. संविधान सभा ने बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया?

(A) 26 नवंबर 1949

(B) 9 दिसंबर 1946

(C) 13 दिसंबर 1946

(D) 29 अगस्त 1947

Answer: D

Q72. भारत की पहली महिला केंद्रीय मंत्री थी

(A) विजय लक्ष्मी पंडित

(B) सरोजिनी नायडू

(C) मीरा कुमार

(D) अमृत कौर

Answer: D

Q73. नर्तकी की कांस्य मूर्ति निम्नलिखित में से किस पुरातात्विक स्थल से प्राप्त हुई थी?

(A) लोथल

(B) मोहनजोदड़ो

(C) हड़प्पा

(D) धोलावीरा

Answer: B

Q74. 1906 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(B) दादाभाई नौरोजी

(C) लाला लाजपत राय

(D) बाल गंगाधर तिलक

Answer: B

Q75. 74वें संशोधन अधिनियम में प्रत्येक राज्य में किस प्रकार की नगरपालिकाओं के गठन का प्रावधान नहीं है?

(A) नगर पंचायत

(B) टाउन एरिया समिति

(C) नगरपालिका परिषद्

(D) नगर निगम

Answer: A

Q76. निम्न में से कौन संघीय कार्यपालिका का सदस्य नहीं है?

(A) राष्ट्रपति

(B) भारत के महान्यायवादी

(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

(D) प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल

Answer: C

Q77. अकबर का जन्म किस स्थान पर हुआ था?

(A) अमरकोट

(B) काबुल

(C) लाहौर

(D) आगरा

Answer: A

Q78. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

a. ऋग्वेद –  1. ऐतरेय

b. सामवेद  – 2. पंचविश

c. यजुर्वेद  – 3. शतपय

d. अथर्ववेद –  4. गोपथ

(A) a-1, b-2, c-3, d-4

(B) a-4, b-2, c-3, d-1

(C) a-4, b-3, c-1, d-2

(D) a-3, b-4, c-2, d-1

Answer: A

Q79. किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने निर्णय दिया कि प्रस्तावना संविधान का भाग नहीं है?

 (A) बेरुवारी संघ मामला

(B) केशवानंद भारती मामला

(C) मिनर्वा मिल्स मामला

(D) एस. आर. बोम्मई मामला

Answer: A

Q80. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?

भारतीय संविधान के प्रावधान – स्रोत

(A) मौलिक अधिकार – यू.एस.ए.

(B) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया – जापान

(C) समवर्ती सूची – कनाडा

(D) आपातकालीन प्रावधान – जर्मनी

Answer: C

भारत में समवर्ती सूची की अवधारणा ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ली गई है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!