REET Mains Level – 2 Social Science Answer Key 26 Feb 2023

Q21. राजस्थान के पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण विस्तार में अंतर है-

(A) 33 किमी.

(B) 27 किमी.

(C) 43 किमी.

(D) 72 किमी.

Answer: C

Q22.  ‘RIDCOR’ (रीडकोर) – में स्थापित किया गया था।

(A) नवम्बर, 2004

(B) अक्टूबर, 2004

(C) नवम्बर 2011

(D) अक्टूबर, 2011

Answer: B

Q23. निम्न में से विवाह के लिए राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण अबूझ सावा कौन सा है?

(A) शरद पूर्णिमा

(B) आखा तीज

(C) करवा चौथ

(D) निर्जला एकादशी

Answer: B

Q24.  ‘बेवाण’ कला सम्बन्धित है-

(A) प्रस्तर मूर्ति कला से

(B) आँगन-चित्रण से

(C) मृण कला से

(D) काष्ठ कला से

Answer: D

Q25. अकवाली निक्षेप – के लिए प्रसिद्ध हैं।

(A) लोहार

(B) ताँबा

(C) संगमरमर

(D) फेल्डरपार

Answer: B

Q26. महाराणा प्रताप की छतरी कहाँ स्थित है?

(A) बूंदी

(B) गैटोर

(C) माण्डल

(D) बांडोली

Answer: D

Q27. 1950-53 में कालीबंगा के उत्खनन कार्य में जिस पुरातत्ववेत्ता का प्रमुख योगदान रहा, वह है –

(A) दयाराम साहनी

(B) जॉन मार्शल

(C) आर. सी. अग्रवाल

(D) अमलानन्द घोष

Answer: D

Q28. ‘विरुद छिहत्तरी’ रा रचनाकार से नांव है

(A) श्रीधर व्यास

(B) राठौड़ पृथ्वीराज

(C) दुरसा आढ़ा

(D) सूर्यमल्ल मीण

Answer: C

Q29. राजस्थान की कौन सी सभ्यता बनास, बेडच, गंभीरी और कोठारी नदियों के तटों और घाटियों में फैली हुई थी?

(A) कालीबंगी

(B) गणेश्व

(C) आहड़

(D) बैराठ

Answer: C

Q30. बीकानेर के जूनागढ़ किले के दरवाजे पर किन शूरवीरों की मूर्तियां स्थित है?

(A) जयमल पत्ता

(B) राव दलपत कर्ण सिंह

(C) गोरा बादल

(D) भैरुजी कल्लाजी

Answer: A

Q31. राजस्थान के अधिकतम सोयाबीन उत्पादक जिले हैं

(A) जयपुर, अजमेर, नागौर

(B) कोटा, बूंदी, बारां

(C) जोधपुर, पाली, सिरोही

(D) अलवर, भरतपुर, दौसा

Answer: B

Q32.  ‘बाप बोल्डर बैंड’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) जोधपुर

(B) वाड़मेर

(C) जैसलमेर

(D) पाली

Answer: A

Q33. कन्हैयालाल सेठिया री काव्य-कृति नीं है

(A) मोझर

(B) सोन मिरगला

(C) लीलटांस

(D) मायड़ से हेलो

Answer: B

Q34. डामोर जनजाति राजस्थान में मुख्यतः जिलों में पाई जाती है।

(A) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर

(B) चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमन्द

(C) सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी

(D) कोटा, बारां, झालावाड़

Answer: A

Q35. मालवी री उपबोली है

(A) काठड़ी

(B) थटी

(C) अलवरी

(D) रांगड़ी

Answer: D

Q36. जयपुर के किस शासक ने अपनी पुत्री का विवाह शहजादा सलीम से 1585 ई. में किया?

(A) भारमल

(B) भगवन्त दाम

(C) मानसिंह

(D) मिर्जा राजा जयसिंह

Answer: B

Q37. राजस्थान का वह जिला, जहाँ कटिबंधीय स्टेसी, अर्ध शुष्क उष्ण जलवायु पायी जाती है, वह है-

(A) झुन्झुनू

(B) बारा

(C) सिरोही

(D) जोधपुर

Answer: A

Q38. राजस्थान के किस प्रदेश / क्षेत्र में मुख्यतः ‘बीहड़’ पाए जाते हैं?

(A) लूनी बेसिन

(B) माही बेसिन

(C) बनास बेसिन

(D) चंबल बेसिन

Answer: D

Q39. निम्न में से किसने गुरु गोरखनाथ से दीक्षा ली थी?

(A) दादूदयाल

(B) पीपाजी

(C) जाम्भोजी

(D) रामदास

Answer: C

Q40. राजस्थान के दक्षिण-पूर्व क्षेत्रों में आदिवासियों द्वारा उपयोग में ली जाने वाली कृषि की विधि को कहते हैं :

(A) दजिया

(B) दिव्या

(C) कुमारी

(D) खोल

Answer: A

Leave a Comment

x