किस लोकसभा में सबसे कम महिलायें निर्वाचित हुई?

(A) पहली

(B) तीसरी

(C) पाँचवीं

(D) छठी

Answer: D

छठी लोकसभा में सबसे कम महिलायें निर्वाचित हुई।

पहली लोकसभा में 22 महिलाएं जीतकर आई थी वहीं, 1977 में छठी लोकसभा में सबसे कम 19 महिलाएं (3.4 फीसदी) जीती।

9वीं लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 28 थीं।

16वीं लोकसभा में महिला उम्मीदवारों की संख्या 62 (करीब 11 प्रतिशत) रही।

17वीं लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है जो कि अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

NOTE: जी. वी. मावलंकर लोकसभा के प्रथम अध्‍यक्ष थे।

Leave a Comment

x