(A) कोटा
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Answer: D
राजस्थान के उदयपुर संभाग में मक्का का सर्वाधिक उत्पादन होता है।
दक्षिणी राजस्थान का प्रमुख खाद्यान्न मक्का है। देश में सर्वाधिक मक्का का उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है। जबकि राजस्थान का मक्का के उत्पादन मे देश में आठवां स्थान है। राजस्थान का चित्तौडगढ़ जिला मक्का उत्पादन में प्रथम स्थान पर है।
राजस्थान में मक्के की डब्ल्यू -126 किस्म बोई जाती है जबकि कृषि अनुसंधान केन्द्र बांसवाडा द्वारा मक्का की माही कंचन व माही घवल किस्म तैयार की गई है।
यह लाल-काली मिट्टी में उपयुक्त रूप से उगता है और इसके लिए उच्च तापमान और वर्षा की आवश्यकता होती है।
NOTE: चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिले आदि मक्का के प्रमुख उत्पादक हैं।