जहांगीर ने मुग़ल बादशाह बनने के बाद किस राजपूत शासक के मनसब को कम कर दिया?

(A) भगवंतसिंह

(B) जगत सिंह

(C) जसवंतसिंह

(D) मानसिंह

Answer: D

जहांगीर ने मुग़ल बादशाह बनने के बाद राजा मानसिंह के मनसब को कम कर दिया था।

अकबर के शासन काल में शाही मनसबदारों में 18.4 प्रतिशत राजपूत मनसबदार थे, लेकिन जहाँगीर के शासन काल में राजपूत मनसबदारों की संख्या केवल 10.5 प्रतिशत रह गयी थी.

राजा मानसिंह मुगल बादशाह अकबर और जहांगीर के समकालीन था।

NOTE: मानसिंह राजस्थान का प्रथम शासक जिसे सर्वाधिक 7000 का मनसब दिया गया था। मानसिंह अकबर के नौ रत्नों में शामिल था।

Leave a Comment

x