WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

निम्नलिखित में से कौनसी पश्चिमी राजस्थान में पाई जाने वाली एक घास नहीं है?

(A) सेवन

(B) धामण

 (C) कराड

(D) सालर

Answer: D

सालर घास पश्चिमी राजस्थान में नहीं पाई जाती है।

सेवन घास पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जिलों में पाई जाती है। यह शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में सबसे अधिक उत्पादक घासों में से एक है।

  • वानस्पतिक नाम – लेसीयरस सिंडीकस (Lasiurus Sindicus)
  • इसको घासों का राजा भी कहते हैं। सेवण घास के सूखे चारे को सेवण की कुत्तर भी कहते हैं।

धामण प्रमुख बारहमासी घास शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में पाई जाती है। धामण घास मुख्यतः पश्चिमी क्षेत्र में पाई जाती है। धामण घास से उत्तम गुणों वाला व पौष्टिक सूखा चारा प्राप्त होता है।

कराड यह लंबी बारहमासी घास होती है। इस घास को दोमट से रेतीली और जलोढ़ मिट्टी में उगाया जा सकता है। कराड घास सूखे और लवणता को सहन कर सकती है। यह घास अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में पाई जाती है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान का भूगोल प्रश्नोत्तरी

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!