WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के कृषि मंत्री कटारिया ने की ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान की शुरुआत

राजस्थान के कृषि मंत्री कटारिया ने की ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान की शुरुआत: 18 फरवरी, 2023 को राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने ग्राम पंचायत कालख, जोबनेर (जयपुर) में किसानों को पीएम फसल बीमा योजना की पॉलिसियां  वितरित कर ‘मेरी पॉलिसी  मेरे हाथ’ अभियान का शुभारम्भ किया।

मुख्य बिन्दु

  • कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि किसानों को समय पर बीमा पॉलिसी  की हार्डकॉपी नहीं मिलने से खराब फसल का बीमा लेने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इन समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार द्वारा गांवों में शिविर लगाकर पॉलिसियों का वितरण किया जा रहा है।
  • कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को अतिवृष्टि, ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसी आपदाओं से कृषकों को राहत प्रदान करने के लिए फसल बीमा योजना बेहतर साबित हुई है।
  • पिछले 4 वर्षों में करीब एक करोड़ 90 लाख फसल बीमाधारक किसानों को 18 हजार 500 करोड़ का बीमा क्लेम वितरित किया गया है।
  • उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में कृषक साथी योजना की राशि को 5 हजार करोड़ से बढ़ाकर 7 हजार 500 कारोड़ रुपये कर दी है। फार्म पौंड के निर्माण के लिए 50 हजार किसानों को अनुदान का लाभ मिलेगा और अनुदान राशि को 90 हजार से बढ़ाकर 1लाख 20 हजार कर दी गई है।  
  • तारबंदी योजना में 200 करोड़ रुपए के अनुदान के साथ ही पिलर से पिलर की दूरी 10 फीट के बजाय 15 फीट कर दी गई है।
  • कृषि आयुक्त श्री कानाराम ने बताया कि फसल बीमा पोर्टल के साथ राज्य के लगभग 46 हज़ार 400 गांवो के भू रिकॉर्ड का एकीकरण किया गया है, ऐसा करने वाला हमारा प्रदेश पूरे देश में तीसरा राज्य है। राजस्थान राज्य में फसल उत्पादन का अनुमान लगाने के लिए 5 लाख से अधिक फसल कटाई प्रयोग ऑनलाइन किए गए हैं।

NOTE: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की घोषणा मध्य प्रदेश के सीहोर में 18 फरवरी, 2016 को की थी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!