Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 17 February 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 17 February 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 फरवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 फरवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 17 February 2023

Q1. राजस्थान में पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने उष्ट्र संरक्षण योजना का लोकार्पण कब किया गया है?

(a) 9 फरवरी, 2023

(b) 6 फरवरी, 2023

(c) 5 फरवरी, 2023

(d) 10 फरवरी, 2023

Answer: A

9 फरवरी, 2023 को राजस्थान के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने पंत कृषि भवन जयपुर में उष्ट्र संरक्षण योजना के आवेदन हेतु बनाए गए इंटीग्रटेड वेब एप्लीकेशन का लोकार्पण किया। ‘उष्ट्र संरक्षण योजना’को राज्य पशु ऊँट के संवर्धन के लिये राज्य सरकार द्वारा लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत ऊँट प्रजनन को प्रोत्साहित करने के लिये टोडियों के जन्म के अवसर पर 5000-5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दो किश्तों में पशुपालक को दी जाएगी।

Q2. हाल ही में 13 फरवरी, 2023 को राजस्थान पुलिस और किस बैंक के मध्य पुलिस सैलेरी पैकेज के लिए MoU निष्पादित किया गया?

(a) भारतीय स्टेट बैंक

(b) पंजाब नेशनल बैंक

(c) ICICI बैंक

(d) HDFC बैंक

Answer: A

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 16 February 2023

Q3. हाल ही में स्वामी दयानंद सरस्वती की कौन-सी जयंती मनाई गई है?

(a) 100वीं

(b) 200वीं

(c) 205वीं

(d) 150वीं

Answer: B

समाज सुधारक, आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की 12 फरवरी को 200 वी जयंती मनाई गई।

महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती

  • महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म 12 फरवरी, 1824 को गुजरात के टंकारा में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता यशोधाबाई और लालजी तिवारी रूढ़िवादी ब्राह्मण थे।
  • मूल नक्षत्र के दौरान पैदा होने के कारण उन्हें पहले मूल शंकर तिवारी नाम दिया गया था।
  • स्वामी दयानंद सरस्वती के द्वारा आर्य समाज की पहली इकाई की स्थापना औपचारिक रूप से 1875 में मुंबई (तब बॉम्बे) में की गई थी और बाद में इसका मुख्यालय लाहौर में स्थापित किया गया था।
  • स्वामी दयानंद सरस्वती के विचार उनकी प्रसिद्ध कृति सत्यार्थ प्रकाश में प्रकाशित हुए थे।

Q4. जोधपुर में 20 से 22 मार्च, 2023 तक होने जा रहे ‘राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो’ का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है?

(a) वाणिज्य एवं उद्योग विभाग

(b) राज्य पर्यटन विभाग

(c) राजस्थान लघु औद्योगिक निगम लिमिटेड (RAJSICO)

(d) राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम (RIICO)

Answer: C

  • जोधपुर में 20 से 22 मार्च को होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के प्रथम संस्करण के सफल आयोजन को लेकर राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउसिंल (आरईपीसी) द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है।
  • आरईपीसी द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के प्रचार-प्रसार, अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और संस्थागत, व्यापारिक एवं व्यावसायिक संबंधों को विकसित करने के उद्देश्य से हाल ही में नेशनल यूस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स; यूराॅल चैंबर ऑफ कॉमर्स, रशिया एवं ग्लोबल बिजनेस फेडरेशन मिड्ल ईस्ट, यूएई के साथ एमओयू किया गया है। 

राजस्थान लघु औद्योगिक निगम लिमिटेड (RAJSICO)

स्थापना :- 1961

  • राजस्थान के लघु, कुटीर खादी एवं ग्रामीण उद्यमीयों दस्तकारों एवं कारीगरों का विकास करना
  • इनके स्वरोजगार हेतु परिक्षण प्रशिक्षण अवसंरचना, कच्चामाल एवं साख एवं विपणन सुविधा देना
  • यह केन्द्र राज्य में विलुप्त होती हस्तकलाओं के लिए नवीन प्रौद्योगिकी ज्ञान उपलब्ध करवाकर विभिन्न प्रकार की संस्थाओं के माध्यम से हस्तशिल्पकारों व उद्यमियों का संरक्षण करना हैं।

Q5. देश में पहली बार किस अस्पताल में नवीनतम तकनीक ऑरबिटर एथेरेक्टॉमी से रोगी का सफल उपचार किया गया है?

(a) मथुरादास माथुर चिकित्सालय, जोधपुर

(b) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर

(c) AIIMS, जोधपुर

(d) जवाहर लाल नेहरू अस्पताल, अजमेर

Answer: A

Q6. राजस्थान की किस झील में सौर ऊर्जा से संचालित क्रूज चलाया जाएगा?

(A) नक्की झील, सिरोही

(B) आनासागर झील, अजमेर

(C) कायलाना झील, जोधपुर

(D) फतेहसागर झील, उदयपुर

Answer: B

आनासागर झील में चलने वाला क्रूज सौर ऊर्जा से संचालित होगा। इस सुविधा से लैस यह क्रूज प्रदेश का पहला होगा। हालांकि क्रूज पर जनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी, जिसे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल में ले सकेंगे।

गाेवा से आने वाली तकनीशियनाें की टीम अगले कुछ दिन में क्रूज को झील में उतारेगी।

Leave a Comment

x