राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की स्थापना कब की गई थी?

(A) 1978

(B) 1980

(C) 1981

(D) 1982

Answer: A

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (R.T.D.C.) की स्थापना 1978 में की गई थी। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (R.T.D.C.) का गठन कांता ठाकुर समिति के तहत किया गया था।

  • कार्य प्रारंभ – 1 अप्रैल, 1979
  • राजस्थान पर्यटन विकास निगम का मुख्यालय जयपुर में स्थित है।

उद्देश्य – RTDC पूरे राजस्थान में कई रेस्तरां, कैफेटेरिया, मोटल और बार का प्रबंधन करता है। यह पैकेज टूर, मेलों, त्योहारों, मनोरंजन, खरीदारी और परिवहन सेवाओं का भी आयोजन करता है।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (RTDC) कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत पंजीकृत एक कंपनी है।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड का प्रतीक चिन्ह पधारो म्हारे देश है।

राजस्थान में पर्यटन निदेशालय की स्थापना 1955 मे की गई।

NOTE: राजस्थान ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा 1989 में मोहम्मद युनुस समिति की सिफारिश पर दिया।

Leave a Comment

x