निम्नलिखित में से कौन-सा जिला राजस्थान में ‘मरु त्रिकोण’ का भाग नहीं है?

(A) बाड़मेर

(B) जोधपुर

(C) बीकानेर

(D) जैसलमेर

Answer: A

मरू त्रिकोण मे जोधपुर, जैसलमेर तथा बीकानेर जिले आते है। ‘मरू त्रिकोण’ पर्यटन विकास से संबंधित है।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC)

  • स्थापना – 1978 में
  • मुख्यालय – जयपुर

कार्य –  राजस्थान में पर्यटन विकास हेतु कार्यक्रम, नीतियां और योजनाएं तैयार करना। पर्यटन स्थल का रख रखााव करना। पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु मेले व महोत्सव को आयोजित करना। पर्यटकों की सुविधा हेतु होटल, पर्यटन पुलिस एवम् गाईडों की व्यवस्था करना।

स्वर्णिम त्रिकोण – दिल्ली – आगरा – जयपुर

NOTE: मरू सर्किट – जैसलमेर, बीकानेर ,जोधपुर तथा बाड़मेर को शामिल किया गया है।

Leave a Comment

x