(A) विग्रहराज IV
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज III
(D) अर्णोराज
Answer: B
चौहान शासक सोमेश्वर ने ‘प्रताप लंकेश्वर’ की उपाधि धारण की थी। सोमेश्वर चौहान अर्णोराज चौहान के कनिष्ठ पुत्र थें, तथा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के पिता थे। सोमेश्वर चौहान का लालन-पालन उसके ननिहाल गुजरात में हुआ था।
राजकुमारी कर्पूरीदेवी से सोमेश्वर चौहान का विवाह हुआ।
सोमेश्वर की मृत्यु सन् 1177 में हुई थी।
सोमेश्वर के बाद अजमेर का शासक उसका पुत्र पृथ्वीराज (तृतीय) बना था। पृथ्वीराज चौहान को ‘राय पिथौरा’ के नाम से भी जाना जाता है।