Rajasthan CET Answer Key 11 February 2023 Shift 1st | Rajasthan CET 12th Level Answer Key

Q81. ___ की अध्यक्षता में 8-9 मई, 1938 के दौरान जयपुर राज्य प्रजामण्डल का प्रथम अधिवेशन सम्पन्न हुआ।

(A) घनश्यामदास बिड़ला

(B) जमनालाल बजाज

(C) कपूरचन्द पाटनी

(D) हीरालाल शास्त्री

Answer: B

Q82. निम्न में से कौन-सा कोलॉइडी तन्त्र नहीं है?

 (A) रक्त

(B) गोंद

(C) दूध

(D) यूरिया का जलीय घोल

Answer: D

Q83. वह तकनीक जो मशीन कोड फंक्शन को फिक्स्ड अंग्रेजी शब्दों के द्वारा दर्शाने में प्रयोग की जाती है

(A) प्रोग्रामिंग

(B) बाइनरी ट्रांस्लेशन

(C) निमॉनिक्स

(D) बुलियन अलजेब्रा

Answer: C

Q84. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन आधारित है

(A) पूर्व निर्णयों और परंपराओं पर

(B) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया पर

(C) विधि की उचित प्रक्रिया पर

(D) विधि का शासन पर

Answer: B

Q85. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नांकित कौन से जिले में द्वितीय न्यूनतम जनसंख्या घनत्व है?

(A) चूरू

(B) जैसलमेर

(C) बाड़मेर

(D) बीकानेर

Answer: D

Q86. वैश्विक कवरेज के लिए न्यूनतम कितने क्रियाशील अन्तरिक्ष यान आवश्यक हैं?

 (A) 4

 (B) 1

 (C) 2

 (D) 3

Answer: D

Q87. निम्नलिखित में भारतीय संविधान का कौन-सा भाग राज्यों में शासन के बारे में है?

 (A) III

 (B) VI

 (C) VII

 (D) IV

Answer: B

Q88. 16 अप्रैल, 1658 के दिन किस युद्ध में औरंगजेब ने जसवंतसिंह को हराया?

(A) धरमत का युद्ध

(B) दौराई का युद्ध

(C) सामूगढ़ का युद्ध

(D) खजुवा का युद्ध

Answer: A

Q89. विवेकाधीन शक्तियों का प्रयोग करते समय राज्यपाल किसके प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करता है?

 (A) राज्य की जनता

(B) मंत्रिपरिषद्

(C) राज्य विधानमंडल

(D) संघीय सरकार

Answer: D

Q90. कौनसी अमेरिकन कम्प्यूटर कम्पनी बिग ब्ल्यू कहलाती है?

(A) गूगल

(B) माइक्रोसॉफ्ट

(C) कॉम्पैक कोर्प

(D) आईबीएम

Answer: D

Q91. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग पत्र संबोधित करता है

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

(B) राष्ट्रपति को

(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को

(D) राज्यपाल को

Answer: B

Q92. एक व्यक्ति रंगभेद दोष (colour blindness) से पीड़ित है । उसके लिए निम्न में से कौन-सा वाक्य सही है?

 (A) व्यक्ति रंगीन वस्तुओं को देख पाता है किन्तु श्वेत या श्याम वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता।

(B) व्यक्ति रंगीन वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता।

(C) व्यक्ति कुछ रंगों की श्रेणी में अन्तर स्पष्ट नहीं कर पाता।

(D) व्यक्ति केवल श्वेत या श्याम रंग की वस्तुओं को देख पाता है।

Answer: C

Q93. राजस्थान में केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन शोध संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है?

 (A) ओसियां

(B) अविकानगर

(C) बीकानेर

(D) जोधपुर

Answer: B

Leave a Comment

x