Rajasthan CET Answer Key 11 February 2023 Shift 1st | Rajasthan CET 12th Level Answer Key

Q61. वर्दाना ___ का प्रकार है।

(A) फॉन्ट कला

(B) फॉन्ट शैली

(C) फॉन्ट आकार

(D) फॉन्ट संरेखण

Answer: B

Q62. 27-8-2022 को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया अटल पुल किस नदी पर बना है?

(A) चम्बल

(B) नर्मदा

(C) साबरमती

(D) ब्रह्मपुत्र

Answer: C

Q63. कौन सी प्रोटोकॉल का प्रयोग फाइल के आदान प्रदान में किया जाता है?

 (A) एच टी टी पी एस

(B) एफ टी पी

(C) एच टी टी पी

(D) पी ओ पी 3

Answer: B

Q64. रक्ताल्पता की रोकथाम के लिये विटामिन हैं

(A) विटामिन ए और थाइमिन

(B) थाइमिन और राइबोफ्लेविन

(C) राइबोफ्लेविन और निआसिन

(D) फॉलिक एसिड और विटामिन बी 12

Answer: D

Q65. एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल (द्रव) अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है। इसका कारण है

(A) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है।

(B) तरल, जल की अपेक्षा अधिक श्यान है।

(C) तरल का ताप जल की अपेक्षा अधिक है।

(D) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम है।

Answer: A

Q66. थाइरॉइड ग्रन्थि का विस्तार ____ की कमी के कारण होता है।

(A) बायोटिन

(B) विटामिन ए

(C) आयोडीन

(D) आयरन

Answer: C

Q67. एनी एरनॉक्स को निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(A) भौतिकी

(B) मेडिसिन

(C) रसायन

(D) साहित्य

Answer: D

Q68. संत चरणदास राजस्थान के किस जिले से संबंधित हैं?

 (A) अलवर

(B) जयपुर

(C) भीलवाड़ा

(D) बूंदी

Answer: A

संत चरणदास राजस्थान के अलवर जिले से सम्बंधित है। चरणदास जी का जन्म अलवर जिले में डेहरा नामक गाँव में 1703 में मुरलीधर वैश्य के यहाँ हुआ। इनका प्रारम्भिक नाम रणजीत था।

Q69. माउन्ट एवरेस्ट एवं माउन्ट मकालू पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला, जिनका 4 अक्टूबर, 2022 को हिमस्खलन में देहान्त हो गया, कौन थी?

(A) शिवांगी पाठक

(B) सविता कंसवाल

(C) संतोष यादव

(D) अंशु जामसेम्पा

Answer: B

Q70. चम्बल नदी निम्नलिखित किस राज्य-समूह से होकर प्रवाहित होती है?

 (A) मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली

(C) मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा

(D) मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात

Answer: A

Q71. राजस्थान में फुटवीयर डिजाइन एण्ड डेवलपमेन्ट इन्स्टिट्यूट कहाँ पर स्थापित किया गया है?

(A) कोटा

(B) जयपुर

(C) जोधपुर

(D) बूंदी

Answer: C

Q72. बेन्जीन का नाइट्रेशन है –

(A) मुक्त मूलक प्रतिस्थापन

(B) इलेक्ट्रोफिलिक प्रतिस्थापन

(C) न्यूक्लियोफिलिक प्रतिस्थापन

(D) इलेक्ट्रोफिलिक योगात्मक

Answer: B

Q73. किस किले के बारे में हसन निजामी ने लिखा “यह ऐसा किला है जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका”?

(A) सिवाणा का किला

(B) जैसलमेर का किला

(C) जालोर का किला

(D) शेरगढ़ का किला

Answer: C

जालौर का किला सुकडी नदी के किनारे स्थित है। इस किले का निर्माण प्रतिहारों ने 8वीं सदी में कराया था। स्वर्णगिरी (सोनगिरि) पर्वत पर निर्मित जालौर का ऐतिहासिक दुर्ग ''गिरि दुर्ग'' का अनुपम उदाहरण है।

Q74. सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

(A) हरियाणा

(B) मध्य प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Answer: C

Q75. एलिफैन्टिएसिस रोग होता है

(A) वुकेरेरिया बैन्क्रोफ्टी से

(B) क्यूलेक्स मच्छर से

(C) ऐनोफ़ेलीज़ मच्छर से

(D) प्लाजमोडियम से

Answer: A

Q76. राजस्थान पंचायत अधिनियम किस वर्ष में लागू किया गया था ?

(A) 1956

 (B) 1954

 (C) 1955

 (D) 1953

Answer: D

 Q77. उपग्रह ‘गगन’ को प्रक्षेपित करने का मुख्य उद्देश्य उपलब्ध कराना है अचूक –

(A) भूमि एवं जल संसाधन

(B) पथ प्रदर्शन

(C) मौसम पूर्वानुमान

(D) आपदा प्रबन्धन मदद

Answer: B

Q78. समाई माता क्षेत्र को पर्यटक आकर्षण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यह स्थित है

(A) भरतपुर में

(B) अलवर में

(C) जयपुर में

(D) बांसवाड़ा में

Answer: D

Q79. निम्नलिखित में से कौन-सा पेटेन्ट मुकदमा भारत द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पेटेन्ट ऑफिस में जीता गया था?

(A) तुलसी पेटेन्ट केस

(B) नीम पेटेन्ट केस

(C) अदरक पेटेन्ट केस

(D) लौंग पेटेन्ट केस

Answer: C

Q80. एक खाद्य श्रृंखला में निम्नलिखित में सर्वाधिक संख्या किसकी होती है?

(A) अपघटक

(B) उत्पादक

(C) प्राथमिक उपभोक्ता

(D) द्वितीयक उपभोक्ता

Answer: A

Leave a Comment

x