WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan CET Answer Key 11 February 2023 Shift 1st | Rajasthan CET 12th Level Answer Key

Q41. 27 अक्टूबर, 2022 को भारत में ____ वाँ पैदल सेना (इन्फेन्ट्री ) दिवस मनाया गया।

(A) 79

 (B) 74

 (C) 76

 (D) 78

Answer: C

भारतीय सेना हर साल 27 अक्टूबर को ‘इन्फैंट्री डे (Infantry Day)’ के रूप में मनाती है। इस वर्ष राष्ट्र अपना 76वां इन्फैंट्री दिवस 27 अक्टूबर, 2022 को मना रहा है। इस दिन जब सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन श्रीनगर एयरबेस पर उतरी और दृढ़ता और असाधारण साहस का परिचय दिया और पाकिस्तानी सेना के बुरे मंसूबों को विफल करने के लिए ‘दी वॉल (The Wall)’ बन गई, जिसने 1947 में आदिवासी हमलावरों की मदद से कश्मीर पर आक्रमण किया था।

Q42. मथुरादास माथुर पुरस्कार से सम्मानित अनिकेत चौधरी निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है?

 (A) तीरंदाजी

(B) हॉकी

(C) क्रिकेट

(D) मुक्केबाजी

Answer: C

Q43. निम्नलिखित में से किस धातु का निष्कर्षण केवल विद्युत अपघटन के द्वारा किया जा सकता है?

 (A) Al

 (B) Cu

 (C) Ag

 (D) Au

Answer: A

Q44. ‘एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटैलिस’ एक रोग है जिसमें Rh कारक के कारण ____ बच्चे की मृत्यु हो जाती है।

(A) चतुर्थ

(B) प्रथम

(C) द्वितीय

(D) तृतीय

Answer: C

Q45. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

लौह अयस्क खनन  क्षेत्र – जिला

(A) लोहारपुरा – अजमेर

(B) चौमू – सामोद – जयपुर

(C) सराय – पचलंगी – झुन्झुनू

(D) नीमला – दौसा

Answer: A

Q46. निम्न में से श्वेत प्रकाश का कौन-सा वर्ण प्रिज़्म से न्यून विचलित होता है?

 (A) नारंगी

(B) हरा

(C) नीला

(D) पीला

Answer: A

Q47. राजस्थान की सबसे बड़ी ‘बावड़ी’ जो जोधपुर में स्थित है,___ नाम से जानी जाती है।

(A) नाचन की बावड़ी

(B) चाँद बावड़ी

(C) रानी की बावड़ी

(D) ईदगाह की बावड़ी

Answer: D

Q48. पीपलाद पेयजल परियोजना का सम्बन्ध है

(A) पाली से

(B) अजमेर से

(C) झालावाड़ से

(D) जोधपुर से

Answer: C

Q49. अजमेर के चौहानों को ____ के नाम से भी जाना जाता है।

(A) नाडोल के चौहान

(B) जालोर के चौहान

(C) रणथम्भोर के चौहान

(D) सपादलक्ष के चौहान

Answer: D

Q50. पशु गणना – 2012 के अनुसार देश के कुल पशुधन में राजस्थान का हिस्सा कितना है?

 (A) 12.6%

 (B) 9.4%

 (C) 10.2%

 (D) 11.5%

Answer: D

Q51. राजस्थान का कौन-सा शहर भारत में सबसे बड़े ऊन के बाजार के रूप में जाना जाता है?

(A) बीकानेर

(B) बाड़मेर

(C) जोधपुर

(D) जैसलमेर

Answer: A

Q52. राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है?

(A) पशु पालन

(B) कृषि

(C) सेवा

(D) उद्योग

Answer: C

Q53.  ‘वुल्फ हॉल’ ट्रायोलॉजी के लेखक, जिनका हाल ही में 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया

(A) पीटर कैरी

(B) हिलेरी मेन्टल

(C) जे.जी. फारैल

(D) जे.एम. कॉटजी

Answer: B

Q54. निम्न में से किस शहर ने वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवॉर्ड 2022 जीता है?

(A) मॉन्ट्रियल

(B) पेरिस

(C) मेल्बर्न

(D) हैदराबाद

Answer: D

Q55. उपराष्ट्रपति द्वारा होर्नबिल उत्सव का उद्घाटन किया गया

(A) मिजोरम में

(B) मेघालय में

(C) नागालैण्ड में

(D) त्रिपुरा में

Answer: C

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने नागालैंड की राजधानी कोहिमा के निकट नागा विरासत गांव किसामा में हॉर्नबिल महोत्सव के 23वें संस्करण का उद्घाटन किया। नागालैंड सरकार अंतर-जनजातीय अन्योन्य क्रिया को प्रोत्साहित करने एवं नागालैंड की सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक वर्ष हॉर्नबिल महोत्सव का आयोजन करती है।

Q56. निम्नांकित में से कौनसी नदी कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?

(A) मूसी

(B) भीमा

(C) पूर्णा

(D) कोयना

Answer: C

Q57. निम्न में से कौन-सा पुरस्कार राजस्थान में एम. एस. एम. ई. नीति, 2022 के अन्तर्गत सर्वोत्तम कार्य करने वाले उपक्रमों हेतु प्रस्तावित नहीं है?

(A) उत्पाद गुणवत्ता सुधार

(B) महिला उद्यमी

(C) अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के उद्यमी

(D) असाधारण प्रक्रिया / उत्पाद का नवाचार

Answer: A

Q58. भारत की पहली बड़ी सिंचाई परियोजना जिसके पूरे कमांड क्षेत्र में स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली अनिवार्य की गई है, वह है:

(A) बिसलपुर परियोजना

(B) नर्मदा नहर परियोजना

(C) जाखम परियोजना माही

(D) बजाज सागर परियोजना

Answer: B

Q59. कौन-सी विधान सभा भंग होने के कारण राजस्थान में प्रथम मध्यावधि चुनाव हुए?

(A) तीसरी विधान सभा

(B) चौथी विधान सभा

(C) छठी विधान सभा

(D) सातवीं विधान सभा

Answer: C

Q60. प्रसिद्ध ‘चित्रशाला’ _____ के शाही महल में स्थित है।

(A) कोटा

(B) जोधपुर

(C) बूंदी

(D) आमेर

Answer: C

Leave a Comment

error: Content is protected !!