WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan CET Answer Key 11 February 2023 Shift 1st | Rajasthan CET 12th Level Answer Key

Q21. क्लोरीन का विरंजन गुण निम्नलिखित में से एक की उपस्थिति में होता है –

(A) शुद्ध ऑक्सीजन

(B) शुष्क वायु

(C) नमी

(D) सूर्य का प्रकाश

Answer: C

Q22. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची नगरपालिकाओं के बारे में है?

(A) 13वीं

(B) 10वीं

(C) 11वीं

(D) 12वीं

Answer: D

 Q23.‘रेंगृती हुई मृत्यु’ क्या है?

(A) मृदा उर्वरता का ह्रास

(B) वन्य जीवों की मृत्यु

(C) नों का ह्रास

(D) सूक्ष्म जीवों की मृत्यु

Answer: A

Q24. डी. एन. ए. अणु को विशिष्ट स्थलो होते हैं:

 (A) रेस्ट्रिक्शन एन्डोन्यूक्लिएजेज़

(B) डी. एन. ए. लिगेजेज़

(C) क्षारीय फॉस्फेटेजेज

(D) डी.एन.ए. पॉलीमरेज़ेज़ पर काटने वाले एंजाइम

Answer: A

 Q25. ‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ किसकी रचना है?

(A) सूर्यमल्ल मिश्रण

(B) वीरभाण रत्नू

(C) दयाल दास

(D) मुहणोत नैणसी

Answer: D

Q26. धूलकोट कहाँ स्थित है?

(A) आहड़ में

(B) कालीबंगा में

(C) बालाथल में

(D) बैराठ में

Answer: A

Q27.‘चेतावणी रा चूंगटिया’ नामक रचना किस क्रान्तिकारी द्वारा रचित की गई?

(A) श्यामलदास

(B) केसरीसिंह बारहठ

(C) वांकीदास

(D) प्रतापसिंह बारहठ

Answer: B

Q28. सितम्बर 2022 में ‘मेक इन इन्डिया’ के कितने साल पूरे हुए?

(A) 9 साल

(B) 6 साल

(C) 7 साल

(D) 8 साल

Answer: D

Q29. साकर खान को 2012 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया क्योंकि वे ____ लोक वाद्य के सबसे बड़े प्रवक्ता थे।

(A) खड़ताल

(B) कामायचा

(C) सारंगी

(D) मोरचंग

Answer: B

Q30. निम्नलिखित में से कौन सा लोक देवता रामदेवजी के मौसेरे भाई थे?

 (A) हड़भूजी

(B) केसरिया कुंवर

(C) तल्लीनाथ

(D) पाबूजी

Answer: A

हड़बूजी बाबा रामदेवजी के मौसेरे भाई थे। संकटकाल में हड़बूजी ने जोधपुर के राजा राव जोधा को तलवार भेंट की और राव जोधा ने इन्हें बैंगटी (फलौदी, जोधपुर) की जागीर प्रदान की। बैंगटी में इनका प्रमुख पूजा स्थल है।

Q31. रीको ने राजस्थान में कितने एग्रो फूड पार्क विकसित किये हैं?

 (A) 10

 (B) 6

 (C) 4

 (D) 2

Answer: C

Q32. मनुष्य में इन्सेफेलाइटिस निम्न में से किस वाहक से स्थानांतरित होता है?

(A) घर मक्खी

(B) क्यूलेक्स

(C) एनोफिलीज

(D) खटमल

Answer: B

Q33. डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस है।

(A) 10 जून

(B) 12 फरवरी

(C) 14 अप्रैल

(D) 6 दिसम्बर

Answer: D

डॉ भीमराव आंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के महू में 14 अप्रैल सन् 1891 को हुआ था और 6 दिसंबर 1956 को उनका देहावसान हुआ था। 6 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas) के रूप में मनाया जाता है।

Q34. हिमालय की निम्नलिखित श्रृंखलाओं को उत्तर से दक्षिण क्रम में व्यवस्थित कीजिये

(i) जास्कर

(ii) लद्दाख

(iii) काराकोरम

(iv) शिवालिक

(A) (iii), (ii), (i) एवं (iv)

 (B) (iv), (i), (ii) एवं (iii)

 (C) (i), (iii), (ii) एवं (iv)

 (D) (ii), (iii), (i) एवं (iv)

Answer: A

Q35. वन विकास प्रोग्राम हरित राजस्थान’ का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) डेयरी विकास

(B) वृक्ष लगाना

(C) पशु पालन

(D) भूजल पुनर्भरण

Answer: B

Q36. राजस्थान के एकीकरण के अंतिम चरण में कौन-सा क्षेत्र सम्मिलित किया गया था?

(A) टोंक

(B) अजमेर

(C) बीकानेर

(D) शाहपुरा

Answer: B

Q37. दिसम्बर 2021 तक राजस्थान में ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता कितनी थी?

(A) 21979 मेगावाट

(B) 20762 मेगावाट

(C) 23321 मेगावाट

(D) 31310 मेगावाट

Answer: C

Q38. निम्नलिखित में से राजस्थान में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है?

(A) रणथम्भौर नेशनल पार्क

(B) डेजर्ट नेशनल पार्क

(C) गिर नेशनल पार्क

(D) केवलादेव नेशनल पार्क

Answer: D

Q39. चौंप क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा –

(A) बीकानेर में

(B) जोधपुर में

(C) जयपुर में

(D) कोटा में

Answer: C

Q40. निम्नलिखित में से कौन रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के डिप्टी गवर्नर पद पर नहीं हैं?

(A) श्री एस. सी. मुर्मु

(B) श्री एम.के. जैन

(C) डॉ. एम. डी. पात्रा

(D) श्री एम. आर. राव

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!