Rajasthan CET Answer Key 11 february 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा 2022 (राजस्थान सीईटी उत्तर कुंजी 2022 पीडीएफ) 12वीं स्तर की लिखित परीक्षा 04 फरवरी से 11 फरवरी तक की जाएगी। RSMSSB CET 12वीं लेवल शिफ्ट 1st परीक्षा सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और राजस्थान CET 12वीं लेवल शिफ्ट 2nd परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
CET Answer Key 07 January 2023 Shift 1ST | Click here |
CET Answer Key 07 January 2023 Shift 2nd | Click here |
CET Answer Key 8 January 2023 Shift 1ST | Click here |
Rajasthan CET Answer Key 8 January 2023 Shift 2 | Click here |
Rajasthan CET Answer Key 11 February 2023 Shift 1st
Q1. तालछापर अभयारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) हरा कबूतर
(C) काला हिरण
(B) बाघ
(D) मगरमच्छ
Answer: C
ताल छापर अभयारण्य राजस्थान में चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील में छापर नामक गाँव में स्थित है। ताल छापर कृष्णमृग अभ्यारण्य 7.19 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसे वर्ष 1966 में अभयारण्य का दर्जा दिया गया था।
Q2. ‘गाँधी सागर बाँध’ की ऊँचाई कितनी है?
(A) 26 मीटर
(B) 62 मीटर
(C) 72 मीटर
(D) 45 मीटर
Answer: B
गांधीसागर बांध का निर्माण चंबल नदी पर किया गया है। गांधीसागर बांध मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच जिलों में स्थित है।
Q3. डीपीटी टीका ____ रोग के लिए नहीं होता है।
(A) डिफ्थीरिया
(B) पोलियो
(C) काली खाँसी
(D) टिटेनस
Answer: B
डीपीटी (डीटीपी और DTwP भी) संयोजित टीकों की एक श्रेणी को संदर्भित करता है, जो मनुष्यों को होने वाले तीन संक्रामक रोगों (डिप्थीरिया, पर्टुसिस (काली खांसी) और टिटनेस) से बचाव के लिये दिये जाते हैं।
Q4. चोल, निकोल, पट्टा, दुकूल, चोरसो ___ के विभिन्न नाम हैं।
(A) घाघरा
(B) अंगरखा
(C) ओढ़नी
(D) चोली
Answer: C
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान आहड़ सभ्यता से सम्बन्धित नहीं है?
(A) रोजड़ी
(B) गिलूण्ड
(C) भगवानपुरा
(D) आभानेरी
Answer: D
आभानेरी राजस्थान के दौसा जिले की बांदीकुई तहसील से 7 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित एक गाँव है। यह गाँव अपनी ऐतिहासिकता के कारण विश्व विख्यात है। चाँद बावड़ी तथा हर्षद माता मंदिर इसी गाँव में स्थित हैं।
Q6. यूकेरिओटिक जीवों में गुणसूत्रों का उपयुक्त अध्ययन किस अवस्था में किया जा सकता है ?
(A) टीलोफेज़
(B) G1 अवस्था
(C) S अवस्था
(D) मेटाफेज़
Answer: D
Q7. ग्रेफाइट में कार्बन परमाणु किसकी परतों के रूप में व्यवस्थित होते हैं?
(A) अष्टकोणीय वलय
(B) पंचकोणीय वलय
(C) षट्कोणीय वलय
(D) सप्तकोणीय वलय
Answer: C
Q8. ‘दाबू प्रिंट’ के लिए कौन सा स्थान प्रसिद्ध है?
(A) सांगानेर
(B) आकोला
(C) बालोतरा
(D) बगरू
Answer: B
Q9. 45° परावर्तन कोण वाली प्रकाश किरण के लिए आपतन कोण का मान होगा
(A) 90°
(B) 45°
(C) 0°
(D) 60°
Answer: B
Q10. भारत के चुनाव आयोग (इसीआई) ने किसे अपना ‘राष्ट्रीय प्रतीक’ (नेशनल आइकन) नामित किया है?
(A) सोनू सूद
(B) अमिताभ बच्चन
(C) पंकज त्रिपाठी
(D) आमिर खान
Answer: C
Q11. हाल ही में बैंकॉक में आयोजित एशिया कप टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट में निम्नलिखित में से किसने टेबल टेनिस में काँस्य पदक जीता?
(A) अंकिता दास
(B) सुतिर्था मुखर्जी
(C) श्रीजा अकुला
(D) मनिका बतरा
Answer: D
Q12. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन मौलिक कर्तव्यों के अध्याय में वर्णित नहीं हैं?
(A) भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे।
(B) संविधान का पालन करना।
(C) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परिरक्षण करे।
(D) स्वतंत्रता सेनानियों के सन्देश का पालन करना व उसका प्रसार करना।
Answer: D
Q13. यदि पंचायत विघटित कर दी जाती है, तो चुनाव करवाये जायेंगे-
(A) तत्काल
(B) एक माह के अन्दर
(C) तीन माह के अन्दर
(D) छः माह के अन्दर
Answer: D
Q14. पारिस्थितिक तन्त्र में दो अवयव होते हैं।
(A) मनुष्य एवं पहाड़
(B) पादप एवं जंतु
(C) पेड़ एवं कवक
(D) जैविक एवं अजैविक
Answer: D
Q15. राजस्थान के किस शहर में 1952 में मरु वनीकरण शोध स्टेशन की स्थापना की गई थी?
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
Answer: C
Q16. राज्य मंत्रिमंडल में सदस्यों की अधिकतम अनुमत संख्या है:
(A) राज्य विधानसभा का 10%
(B) राज्य विधानमंडल का 10%
(C) राज्य विधानमंडल का 15%
(D) राज्य विधानसभा का 15%
Answer: D
Q17. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान कितनी देशी रियासतों में विभक्त था?
(A) 22
(B) 15
(C) 18
(D) 19
Answer: D
Q18.‘दिलवाड़ा मंदिर’ स्थित है
(A) जैसलमेर में
(B) सिरोही में
(C) माउन्ट आबू में
(D) श्री महावीरजी में
Answer: C
Q19. हीविया ब्रसिलियन्सिस का सामान्य नाम क्या है?
(A) जीरा
(B) रबर
(C) टीक (सागवान )
(D) लौंग
Answer: B