WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के 5वें टाइगर रिजर्व को सैद्धांतिक मंजूरी

राजस्थान के 5वें टाइगर रिजर्व को सैद्धांतिक मंजूरी: नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) ने वन विभाग में करौली के मासलपुर रेंज, धौलपुर में सरमथुरा के झिरी वन क्षेत्र और भरतपुर के वन क्षेत्र को शामिल कर 5वें टाइगर रिजर्व बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

  • नए टाइगर रिजर्व का कुल एरिया 1075 वर्ग किमी होगा। इसका पहला कोर एरिया 580 स्क्वायर किलोमीटर है। जबकि दूसरा एरिया 495 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है। करौली का 197 वर्ग किलोमीटर और धौलपुर का 170 वर्ग किलोमीटर का वन क्षेत्र कोर एरिया में शामिल होगा।
  • प्रदेश के वन अधिकारियों के मुताबिक, करौली के कैलादेवी अभयारण्य में चार और धौलपुर में चार बाघ-बाघिनों का मूवमेंट है। इसमें बाघ टी-72, टी- 80 (तूफान), टी-132, टी-136, टी-115, टी-116, टी-117, टी-118 शामिल है।
  • राजस्थान में 5वां टाइगर रिजर्व घोषित होने और रिज़र्व बनने के बाद आगामी समय में टाइगर और टाइग्रेस को बेहतर टेरेटरी मिल सकेगी। साथ ही पर्यटन में भी बढ़ोतरी होगी। इससे करौली, धौलपुर, भरतपुर जिलों में टूरिज्म से जुड़े क्षेत्रों में रोजगार भी बढ़ेंगे।
NTCA क्या है
NTCA का पूरा नाम है – राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger conservation authority )। एनटीसीए का गठन वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत किया गया।  NTCA के अध्यक्ष भारत के पर्यावरण मंत्री होते हैं तथा पर्यावरण राज्यमंत्री इसके उपाध्यक्ष होते हैं। संसद के तीन सदस्य भी इसमें शामिल होते हैं।

राजस्थान के अन्य 4 टाइगर रिज़र्व

  1. रणथंभौर टाइगर रिज़र्व (सवाई माधोपुर)
  2. सरिस्का टाइगर रिज़र्व (अल्वर)
  3. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व (कोटा)
  4. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व (बूंदी)

1 thought on “राजस्थान के 5वें टाइगर रिजर्व को सैद्धांतिक मंजूरी”

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!