Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 9 February 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 9 February 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 फरवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 फरवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 9 February 2023

Q1.अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान के किस रेलवे स्टेशन का विश्वस्तरीय पुनर्विकास किया जाएगा?

(a) जयपुर

(b) उदयपुर

(c) बीकानेर

(d) जैसलमेर

Answer: D

रेलवे जैसलमेर स्टेशन को 140 करोड़ रुपये की लागत से 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत विश्वस्तरीय स्वरूप प्रदान करेगा। उल्लेखनीय है कि जैसलमेर राजस्थान का प्रमुख पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ सामरिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण है। जैसलमेर स्टेशन पर लगभग 8,327 वर्ग मीटर क्षेत्र में मुख्य स्टेशन इमारत का निर्माण किया जायेगा।

Q2.नेशनल टाइगर कन्ज़र्वेशन ऑथोरिटी (NTCA) ने राजस्थान के किस क्षेत्र में 5वें टाइगर रिज़र्व को सैद्धांतिक मंजूरी दी है?

(a) करौली-धौलपुर-भरतपुर

(b) कोटा-बूंदी-चित्तौड़गढ़

(c) उदयपुर-राजसमंद-पाली

(d) चित्तौड़गढ़ उदयपुर-प्रतापगढ़

Answer: A

राजस्थान में करौली, धौलपुर और भरतपुर ज़िलों के जंगलों को जोड़कर जल्द ही नया 5वां नेशनल टाइगर रिजर्व बनने जा रहा है। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने प्रदेश के वन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

राजस्थान में फिलहाल 4 टाइगर रिजर्व - सवाई माधोपुर ज़िले का रणथम्भौर, अलवर जिले का सरिस्का, कोटा ज़िले का मुकुंदरा और बूंदी ज़िले का रामगढ़ टाइगर रिजर्व हैं।

Q3. मारवाड़ राज्य के इतिहास व संस्कृति पर शोध हेतु मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट का किस संस्थान के साथ MoU हुआ है?

(a) राष्ट्रीय अभिलेखागार, नई दिल्ली

(b) राजस्थान पुरातत्व एंव संग्रहालय विभाग, जयपुर

(c) भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली

(d) राजस्थान भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर

Answer: C

Q4. मध्यप्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2023 के तहत तैराकी में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) युग चेलानी

(b) अभिनंदन खंडेलवाल

(c) हरिका

(d) पृथ्वी सिंह हाड़ा

Answer: B

Q5. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण के लिए होने वाली खिलाड़ियों की बोली में राजस्थान की कितनी खिलाड़ी शामिल होंगी?

(a) 7

(b) 8

(c) 4

(d) 5

Answer: D

वुमन प्रीमियर लीग (WPL) का रोमांच जल्द ही शुरू होने वाला है। लीग के आयोजन से पहले 13 फरवरी को मुंबई में पहली नीलामी होगी। उद्घाटन संस्करण के लिए 15 देशों की कुल 409 खिलाड़ियों की बोली लगेगी।

Q6. हाल ही में 17वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2023 प्रतियोगिता का शुभारम्भ कहाँ किया गया है?

(a) जयपुर

(b) अलवर

(c) उदयपुर

(d) बीकानेर

Answer: B

पूर्व सांसद स्व.युवरानी महेन्द्रा कुमारी की स्मृति के अवसर पर राजर्षि महाविद्यालय अलवर के खेल मैदान में आयोजित 17वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

Q7. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता है?

(a) इशा गुर्जर

(b) जोगेंद्र

(c) अनीषा वर्मा

(d) महक शर्मा

Answer: B

भारत सरकार की खेलो इंडिया पहल के तहत खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पांचवां संस्करण, 30 जनवरी से 11 फ़रवरी तक आयोजित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश और नई दिल्ली के आठ शहरों के कुल 11 अलग-अलग स्थानों पर KIYG 2023 इवेंट का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी जरूर पढ़ें:

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 8 February 2023

Leave a Comment

x