Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 8 February 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 8 February 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 8 फरवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 8 फरवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 8 February 2023

Q1. राजस्थान की पुलिस अधिकारी रिचा तोमर द्वारा महिलाओं के प्रति अपराध नियंत्रण हेतु कौन-सा ऑपरेशन शुरू किया गया है?

(a) ऑपरेशन खुशी

(b) ऑपरेशन संस्कार

(c) प्रकाश अभियान

(d) पुकार अभियान

Answer: B

झालावाड़ एसपी रिचा तोमर ने बताया कि आमतौर पर सामाजिक परिस्थितियों के बीच युवा कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं, जो बेहद गंभीर ऑफेंस होते हैं। महिलाओं के प्रति क्राइम इनमें सबसे महत्वपूर्ण हैं। हमने इसके लिए ऑपरेशन संस्कार शुरू किया। युवतियों के बीच मजाक-मजाक में कमेंट कर देना, सीटी बजा देना, ईव-टीजिंग जैसे कुछ कृत्य हैं, जिनके लिए युवाओं को अवेयर किया जाना महत्वपूर्ण है। इसके लिए हमने शुरू किया ऑपरेशन संस्कार।

Q2. केंद्र सरकार द्वारा घोषित ‘श्री अन्न योजना’ में राजस्थान की कौन-सी अनाज फसल शामिल है?

(a) बाजरा

(c) सरसों

(b) गेहूँ

(d) मक्का

Answer: A

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बाजरा को श्री अन्न (भगवान का भोजन) नाम दिया है। राजस्थान बाजरा उत्पादन में देश में पहले नंबर पर है। यहां परम्परागत रूप से सदियों से बाजरा, जौ, ज्वार, मक्का जैसे मोटे अनाज उगाए जा रहे हैं।

देश में भी मोटे अनाज की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2023 के आम बजट में श्री अन्न योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में अब मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। 

Q3. राजस्थान पर्यटन विभाग व जयपुर जिला प्रशासन द्वारा ‘सांभर महोत्सव-2023’ का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 21 से 23 फरवरी, 2023

(b) 17 से 19 फरवरी, 2023

(c) 25 से 28 फरवरी, 2023

(d) 1 से 3 मार्च, 2023

Answer: B

प्रदेश में पर्यटन की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के द्वारा दिनांक 17 से 19 फरवरी, 2023 तक सांभर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

Q4. देश का पहला ‘पिंक सिंथेटिक रैसिंग ट्रैक’ कहाँ बनाया जाएगा?

(a) एसएमएस स्टेडियम, जयपुर

(b) सरदार पटेल स्टेडियम, टोंक

(c) पूनम सिं स्टेडियम, जैसलमेर

(d) बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर

Answer: A

देश का पहला पिंक सिंथेटिक रैसिंग ट्रैक राजस्थान की पिंकसिटी जयपुर में बनने जा रहा है। सवाईमानसिंह स्टेडियम में बनने वाले इस पिंक कलर के ट्रैक के लिए स्विट्जरलैंड से सिंथेटिक मटेरियल मंगवाए गए हैं।

Q5. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत उदयपुर से कामाख्या के लिए ट्रेन रवाना हुई है, इस योजना में देश-विदेश के कितने धार्मिक स्थलों को शामिल किया गया है?

(a) 20

(b) 14

(c) 10

(d) 9

Answer: B

Q6. राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) बीकानेर

(b) उदयपुर

(c) जोधपुर

(d) जयपुर

Answer: A

यह भी जरूर पढ़ें:

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 7 February 2023

Leave a Comment

x