(A) जे. बी. कृपलानी
(B) जय नारायण व्यास
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) वी. टी. कृष्णामाचारी
Answer: A
संविधान सभा में राजस्थान से 12 सदस्य भेजे गए थे जिसमें से 11 सदस्य देशी रियासतों से थे और एक चीफ कमिश्नर अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र से थे।
संविधान सभा में राजस्थान से हस्ताक्षर करने वाले पहले व्यक्ति उदयपुर के बलवंत सिंह मेहता थे।
संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 389 निश्चित की गई थी, जिनमें 292 ब्रिटिश प्रांतों के प्रतिनिधि, 4 चीफ कमिश्नर क्षेत्रों (दिल्ली, अजमेर- मेरवाड़, कुर्ग एवं बलूचिस्तान) के प्रतिनिधि एवं 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि थे।
संविधान सभा में राजस्थान से 12 सदस्य थे
1. टी. कृष्णमाचारी (जयपुर)
2. माणिक्य लाल वर्मा (उदयपुर)
3. जयनारायण व्यास (जोधपुर)
4. बलवंत सिंह मेहता (उदयपुर)
5. रामचंद्र उपाध्याय (अलवर)
6. दलेल सिंह (कोटा)
7. गोकुल लाल असावा (शाहपुरा, भीलवाड़ा)
8. जसवंत सिंह (बीकानेर)
9. राज बहादुर (भरतपुर)
10. हीरा लाल शास्त्री (जयपुर)
11. सरदार सिंह (खेतड़ी)
12. मुकुट बिहारी लाल भार्गव (अजमेर-मेरवाड़ा)