WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 4 February 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 4 February 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 फरवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 4 फरवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 4 February 2023

Q1. पोकरण, जैसलमेर में आयोजित ‘मरु महोत्सव’ में मिस एवं मिस्टर पोकरण का खिताब किसने जीता है?

(a) निकिता राठौड़ व भरत बोहरा

(b) पायल खत्री व तरुण शर्मा

(c) नियति शर्मा व भरत बोहरा

(d) रुचिका व अशोक बोहरा

Answer: C

  • मरू महोत्सव में मिस्टर पोकरण का खिताब भरत बोहरा ने जीता।
  • मरू महोत्सव में मिस पोकरण का खिताब नीयती शर्मा ने जीता।
  • जैसलमेर जिले में मरू महोत्सव का आयोजन 2 से 5 फरवरी 2023 तक किया जाएगा।

Q2. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में पहली बार शस्त्र संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा?

(a) बीकानेर

(b) श्रीगंगानगर

(c) चूरू

(d) अलवर

Answer: D

राजस्थान के अलवर शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार पहले शस्त्र संग्रहालय को शुरू करने की कवायद की जा रही है। शहर में अरावली की प​हाड़ियों पर​ स्थित प्राचीन बाला किले में यह संग्रहालय जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस संग्रहालय में पर्यटक राजा-महाराजाओं के ह​थियारों का अवलोकन कर सकेंगे।

Q3. रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर के (FIBL) सर्वे-2022 की रिपोर्ट के अनुसार देश में जैविक कृषि भूमि क्षेत्र में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(a) चौथा

Answer: D

  • रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर के एफआईबीएल सर्वे-2022 की रिपोर्ट में के अनुसार भारत दुनिया के शीर्ष तीन ऐसे देशों में शुमार हो गया है, जहां जैविक कृषि क्षेत्र में सर्वाधिक विस्तार हुआ है। इसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि ऐसे राज्य हैं, जहां जैविक कृषि भूमि का विस्तार हो रहा है।
  • इसमें अर्जेंटीना ने सर्वाधिक 7.81 लाख हेक्टेयर जैविक कृषि क्षेत्र में वृद्धि की है। इसके बाद उरुग्वे ने 5.89 लाख हेक्टेयर तो भारत ने 3.59 लाख हेक्टेयर का इजाफा किया है।
  • छत्तीसगढ़ में पूरे भारत में सबसे ज्यादा 30.08 लाख हेक्टेयर जैविक कृषि क्षेत्र पाया गया। इसके बाद 23 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जैविक कृषि भूमि के साथ मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर रहा।
राजस्थान का जैविक जिला- डूंगरपुर

Q4. राजस्थान की किस शख़्सियत को भारतीय वायुसेना में असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (ट्रेनिंग) नियुक्त किया गया है?

(a) मधुकर गुप्ता

(b) पुनीत रस्तोगी

(c) फिलिप थॉमस

(d) डॉ. मनोज चौधरी

Answer: C

जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन के AOC रह चुके है।

Q5. मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) को सुदृढ़ करने हेतु कितने अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान को मंज़ूरी दी है?

(a) 120.99 करोड़ रुपये

(b) 100.99 करोड़ रुपये

(c) 160.25 करोड़ रुपये

(d) 150 करोड़ रुपये

Answer: B

Q6. राजस्थान के किस संस्थान को केन्या में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में केंद्रीय MSME मंत्रालय सहयोग करेगा?

(a) ग्रामीण गैर कृषि विकास संस्थान

(b) राजस्थान लघु उद्योग निगम (RAJSICO)

(c) फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (FORTI)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

Q7. हाल ही में राजस्थान के किस विभाग द्वारा नवीन सेक्टर पोर्टल एवं विभागीय वेबसाइटों का लोकार्पण किया गया है?

(a) पंचायती राज विभाग

(b) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग

(c) सामाजिक कल्याण विभाग

(d) महिला एवं बाल विकास विभाग

Answer: B

यह भी जरूर पढ़ें:

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 3 February 2023

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!