(A) आई.डी. दुआ
(B) के. पी. यू. मेनन
(C) के. एस. सिद्धू
(D) एम.डी. कौरानी
Answer: A
राजस्थान के पहले लोकायुक्त श्री आई. डी. दुआ थे, जो सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश थे। राजस्थान में लोकायुक्त का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है।
वर्ष 1973 में राजस्थान लोकायुक्त तथा उप लोकायुक्त अध्यादेश पारित हुआ, जो 3 फरवरी, 1973 से राजस्थान में प्रभावी हुआ। इसे 26 मार्च, 1973 को महामहिम राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हो गई और तब से यह अधिनियम के रूप में प्रदेश में प्रभावी है।
NOTE: राजस्थान के प्रथम तथा एकमात्र उप लोकायुक्त श्री के पी यू मेनन थे। वर्तमान में राजस्थान के लोकायुक्त (13वें) प्रताप कृष्ण लोहरा है।
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में लोकायुक्त |