निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र को ‘भेरीं’ भी कहा जाता है?

(A) पूंगी

(B) बांकिया

(C) भूंगल

(D) मशक

Answer: C

भूंगल वाद्य यंत्र को ‘भेरीं’ भी कहा जाता है। यह सुषिर वाद्य यंत्र भवाई जाति का प्रमुख वाद्य यंत्र है। बाँकिये से मिलता जुलता यह वाद्य यंत्र भी पीतल का बना होता है। यह लगभग तीन हाथ लंबा होता है। इसे ‘भेरी’ भी कहते हैं। इसे रणक्षेत्र में भी बजाया जाता है उसी को रणभेरी बजाना कहते हैं।

NOTE: सुषिर वाद्य यंत्र वे होते हैं जिन्हें फूँक या वायु द्वारा बजाया जाता है। 

Leave a Comment

x