(A) कृषि का विकास
(B) गैर – कृषि क्षेत्र का विकास
(C) शिक्षा संस्थाओं का विकास
(D) गावों में बिजली – उपलब्ध कराना
Answer: B
रूडा लघु उद्यमों के कलस्टर के विकास द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी आजीविका के साधन विकासित करने का कार्य करती है।
राजस्थान सरकार ने राज्य में ग्रामीण सूक्ष्म उद्यमों जैसे हैंडलूम, हस्तशिल्प, ऊन, चर्म व खनिज आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष एजेंसी के रूप में नवंबर 1995 में ग्रामीण गैर कृषि विकास एजेंसी (Rural Non Farm Development Agency, RUDA) की स्थापना की।
मुख्यालय – जयपुर (राजस्थान)
महाराजा श्री उम्मेद मिल्स राजस्थान में कहाँ स्थित है?
जनगणना-2011 के अनुसार, राजस्थान के किस जिले में ग्रामीण लिंगानुपात सबसे कम था?
यह भी जरूर पढ़ें: ग्रामीण गैर कृषि विकास एजेंसी (RUDA)