अरावली की दूसरी सबसे ऊंची चोटी कौनसी है?

(A) गुरु शिखर

(B) सेर

(C) अचलगढ़

(D) तारागढ़

Answer: B

अरावली की दूसरी सबसे ऊंची चोटी ‘सेर’ (1,592 मीटर) सिरोही में है। राजस्थान में अरावली की कुल लम्बाई 550 किलीमीटर (अरावली पर्वत श्रंखला का लगभग 80%) है। अरावली की कुल लम्बाई गुजरात से दिल्ली तक लगभग 692 किलीमीटर है। 

NOTE : राजस्थान की सबसे ऊँची चोटी गुरुशिखर (1722 m) है जिसे ‘कर्नल जेम्स टॉड’ ने ‘संतो का शिखर’ कहा है। 

अचलगढ़ – (1380 m.) सिरोही
तारागढ़ – (873 m)अजमेर

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में अरावली पर्वतमाला की प्रमुख पर्वतीय चोटियाँ

Leave a Comment

x