WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 1 February 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 1 February 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 1 फरवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 1 फरवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 1 February 2023

Q1. मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत बच्चों को अब दूध का वितरण सप्ताह में कब किया जाएगा?

(A) मंगलवार व शुक्रवार

(B) सोमवार व गुरुवार

(C) बुधवार व शुक्रवार

(D) गुरुवार व शनिवार

Answer: C

  • इस योजना के तहत  मिड – डे मील स्कीम के तहत राजस्थान  के सभी राजकीय विघालयो, मदरसों एंव विशेष प्रशिक्षण संस्थानों में, कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों को सप्ताह मे मंगलवार एंव शुक्रवार को मिल्क पाउडर से तैयार दूध उपलब्ध करवाया जायेगा, ताकि सभी विद्यार्थियो का शारीरिक पोषण व स्वास्थ्य सशक्तिकऱण किया जा सकें।
  • कक्षा 1 से लेकर 5 वीं तक के विद्यार्थियों को 15 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 150 मि.ली तैयार दूध प्रदान किया जायेगा।
  • कक्षा 6 से लेकर 8 वीं तक के विद्यार्थियों को 20 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 200 मि.ली तैयार दूध प्रदान किया जायेगा।
NOTE: अब दूध का वितरण सप्ताह में बुधवार व शुक्रवार को किया जाएगा।

Q2. केंद्र सरकार की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में किसानों की औसत मासिक आय कितनी है?

(A) 12,520

(B) 26,700

(C) 9,820

(D) 15,650

Answer: A

राजस्थान सरकार प्रत्येक किसान परिवार को बिजली सब्सिडी के रूप में 1,000 रुपये प्रतिमाह का लाभ दे रही है। राजस्थान सरकार ने वर्ष 2022-23 से अलग कृषि बजट लागू किया है। किसानों की सुविधा के लिए समग्र कृषि पोर्टल विकसित किया है।

यह भी जरूर पढ़ें: मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना

Q3. मुख्यमंत्री द्वारा 10वें अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह में ‘श्री मानगढ़ धाम गौरव पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) ललित मीणा

(B) ताराचंद मीणा

(C) सुनील कुमार मीणा

(D) राजेन्द्र सिंह यादव

Answer: B

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आयोजित 10वें अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सर्व समाज शिक्षक गौरव समारोह-2022 में अनेक आदिवासी प्रतिभाओं को सम्मानित किया।इस समारोह में मुख्यमंत्री ने उदयपुर के कलेक्टर ताराचंद मीणा को ‘श्री मानगढ़ धाम गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया। 
यह भी जरूर पढ़ें: 10वां अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह

Q4. 1 से 5 फरवरी, 2023 को होने वाले ‘राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ (रिफ) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किसे दिया जाएगा?

(A) इला अरुण

(B) संजय मिश्रा

(C) राजीव अरोड़ा

(D) परीक्षित साहनी

Answer: D

रिफ फिल्म क्लब की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 9वां संस्करण 1 से 5 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष रिफ में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रख्यात अभिनेता परीक्षित साहनी को दिया जाएगा।

Q5. केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित 15 शहरों में डेमो हाइड्रोजन एनर्जी प्लांट में से राजस्थान में एक डेमो प्लांट कहाँ लगेगा?

(A) IIM, उदयपुर

(B) IIT, जोधपुर

(C) ISRO, जोधपुर

(D) IIIT, कोटा

Answer: B

इसरो (ISRO)

  • यह भारत की अग्रणी अंतरिक्ष अन्वेषण एजेंसी है, जिसका मुख्यालय बंगलूरू में है। पहले इसरो को भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति (इन्कोस्पार) के नाम से जाना जाता था, जिसे डॉ. विक्रम ए. साराभाई की दूरदर्शिता पर 1962 में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था। इसरो का गठन 15 अगस्त, 1969 को किया गया था तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए विस्तारित भूमिका के साथ इन्कोस्पार की जगह ली।
  • इसरो के वर्तमान अध्यक्ष : डॉ. एस सोमनाथ

इसरो के राजस्थान में 3केंद्र है।

  1. जोधपुर
  2. उदयपुर
  3. माउंट आबू

Q6. 4 फरवरी, 2023 को प्रधानमंत्री दिल्ली- मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के किस खंड का उद्घाटन करेंगे?

(A) सोहना (हरियाणा) से दौसा

(B) भटिंडा से अजमेर

(C) दिगावाड़ा से बांदीकुई

(D) दिल्ली से जयपुर

Answer: A

4 फरवरी, 2023 को प्रधानमंत्री दिल्ली- मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के सोहना (हरियाणा) से दौसा तक खंड का उद्घाटन करेंगे दिल्‍ली और मुंबई को हाई स्‍पीड रोड नेटवर्क से जोड़ने की परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे के पहले खंड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सोहना (हरियाणा) से दौसा (राजस्‍थान के बौंली (सवाई माधोपुर तक) तक के स्‍ट्रेच का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

Q7. इंदिरा गांधी नहर परियोजना में बीकानेर की किस लिफ्ट की रिलाइनिंग के लिए 123.15 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की गई है?

(A) गजनेर लिफ्ट

(B) बागड़सर लिफ्ट

(C) फलोदी लिफ्ट

(D) कोलायत लिफ्ट

Answer: D

राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 – 23 के बजट के अनुसार इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) में कोलायत लिफ्ट रिलाइनिंग के लिए 123.15 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।
यह भी जरूर पढ़ें:  इन्दिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP)

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!