दिसंबर 2022 में वीरबाला कालीबाई पुरस्कार किसे दिया गया है?

(A) राज कलासुआ को

(B) भँवरी देवी को

(C) दुर्गा देवी को

(D) किरण मीणा को

Answer: A

10वें अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने राजकलासुआ को ‘शहीद जनजाति वीर बाला कालीबाई’ पुरस्कार से सम्मानित किया।

 मुख्यमंत्री ने उदयपुर के कलेक्टर ताराचंद मीणा को ‘श्री मानगढ़ धाम गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया।

दुर्गाराम मुवाल और महेंद्र कुमार मीणा को ‘नाना भाई खांट शिक्षक गौरव पुरस्कार’ से, डॉ. किरण मीणा को ‘आदिकवि महर्षि वाल्मीकि गौरव पुरस्कार’, सीडीपीओ दीपिका मीणा को ‘मेवाड़ वीर राणा पुंजा भील प्रतिभा पुरस्कार’, पवन पुत्र नि:शुल्क कोचिंग संस्था के संचालक रणवीर ठोलिया को ‘वीर शहीद नानक भाई भील सामाजिक नेतृत्व पुरस्कार’, डॉ. सुनील मीणा को ‘वीर बालक एकलव्य पुरस्कार’तथा दृष्टिहीन क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने वाले ललित मीणा को ‘धनुर्धर श्री लिंबाराम पुरस्कार’ से सम्मानित किया।

Leave a Comment

x