Q61. निम्नलिखित में से कौन सा कथन राजस्थान में लिंगानुपात के बारे में जनगणना 2011 के अनुसार सही नहीं है?
(A) नगरीय लिंगानुपात 914 था।
(B) बाल लिंगानुपात (0-6 आयु समूह ) 898 था।
(C) बाल लिंगानुपात (0-6 आयु समूह) बाँसवाड़ा में सर्वाधिक
(D) ग्रामीण लिंगानुपात 933 था।
Answer: B
Q62. राजस्थान के कौन से जिले में बृहत् उद्योगों (Large Scale Industries) की सर्वाधिक संख्या पायी जाती है?
(A) भीलवाड़ा
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) अलवर
Answer: D
Q63. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनियेः
पर्यटन स्थल – पर्यटन सर्किट
A. घाना पक्षी विहार (i) शेखावाटी सर्किट
B. गागरोन किला (i) जयपुर सर्किट
C. ब्रह्मा मन्दिर (iii) अलवर सर्किट
D. गणेश्वर (iv) हाड़ौती सर्किट
उत्खनन स्थल
कूट :
A (III) (IV) (I) (II)
B (III) (IV) (II) (I)
C (IV) (III) (II) (I)
D (III) (II) (IV) (I)
Answer: B
Q64. राजस्थान में भील जनजाति द्वारा मैदानी भागों में की जाने वाली कृषि कहलाती है:
(A) दजिया
(B) दापा
(C) कछावू
(D) चिमाता
Answer: A
Q65. निम्नलिखित में से कौन सी सभ्यता कांतली नदी के उद्गम पर स्थित है?
(A) बैराठ
(B) गणेश्वर
(C) कालीबंगा
(D) रंगमहल
Answer: B
Q66. रणथम्भौर के चौहान राजवंश का संस्थापक कौन था?
(A) हम्मीर
(B) वीरनारायण
(C) गोविन्द
(D) जैत्रसिंह
Answer: C
- इस राजवंश को रणस्तम्भपुर का चाहमान भी कहा जाता है। इस राजवंश की स्थापना गोविन्द-राज ने की थी।
Q67. हल्दीघाटी का प्रसिद्ध युद्ध का मैदान किस जिले में स्थित है?
(A) चित्तौड़
(B) राजसमंद
(C) भीलवाड़ा
(D) उदयपुर
Answer: B
Q68. 1857 की क्रांति के समय मेवाड़ के महाराणा कौन थे?
(A) महाराणा स्वरूपसिंह
(B) महाराणा फतेहसिंह
(C) महाराणा भीमसिंह
(D) महाराणा सज्जनसिंह
Answer: A
Q69. मोतीलाल तेजावत का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) मातृकुण्डिया
(B) झाड़ोल
(C) सलूम्बर
(D) कोलियारी
Answer: D
Q70. उदयपुर में स्थापित देश हितेषिणी सभा का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) विवाह सम्बन्धित कठिनाइयों का समाधान
(B) छुआछूत की समस्या का निराकरण
(C) स्त्री शिक्षा को प्रोत्साहन
(D) सती प्रथा का उन्मूलन
Answer: A
Q71. निम्नलिखित में से किस सभ्यता को धूलकोट भी कहते हैं?
(A) आहड़
(B) बालाथल
(C) बैराठ
(D) कालीबंगा
Answer: A
Q72. बरड़ का किसान आन्दोलन किस भूतपूर्व देशी रियासत से सम्बंधित है?
(A) जयपुर
(B) बूँदी
(C) कोटा
(D) बीकानेर
Answer: B
Q73. वर्तमान राजस्थान राज्य के गठन की सारी प्रक्रिया सम्पूर्ण हुई-
(A) 1948 ई.
(B) 1949 ई.
(C) 1956 ई.
(D) 1947 ई.
Answer: C
Q74. लोकदेवता मल्लीनाथजी का मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) रुणेचा
(B) ददरेवा
(C) तिलवाड़ा
(D) खड़नाल
Answer: C
Q75. सूर्य और विष्णु के सम्मिलित भाव की प्रतिमा किस मंदिर में प्राप्त होती है?
(A) सोमेश्वर मंदिर, किराडू
(B) जगदीश मंदिर, उदयपुर
(C) श्रीनाथ मंदिर, नाथद्वारा
(D) सूर्य मंदिर, झालरापाटन
Answer: D
Q76. बूँदी के तारागढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया?
(A) राव समरसिंह
(B) राव बैरीसाल
(C) राव बरसिंह
(D) राव देवा
Answer: C
Q77. महिला चित्रकारों कमला एवं इलायची के नाम किस चित्रशैली से सम्बंधित हैं?
(A) किशनगढ़
(B) अलवर
(C) नाथद्वारा
(D) जोधपुर
Answer: C
Q78. तनसुखलाल मित्तल किस प्रजामण्डल संगठन के नेता थे?
(A) कोटा राज्य प्रजामण्डल
(B) बीकानेर राज्य प्रजामण्डल
(C) अलवर राज्य प्रजामण्डल
(D) मेवाड़ राज्य प्रजामण्डल
Answer: A
Q79. ‘कजली तीज’ का त्योहार कहाँ मनाया जाता है?
(A) बूँदी
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर
Answer: A
Q80. सांझी के रूप में किस देवी की पूजा की जाती है ?
(A) दुर्गा
(B) सरस्वती
(C) लक्ष्मी
(D) पार्वती
Answer: D