Q21. कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा का गठन कब हुआ?
(A) नवंबर 1946
(B) अक्टूबर 1946
(C) जून 1946
(D) अगस्त 1946
Answer: *
सही उत्तर दिसंबर 1946 है। नवंबर 1946 में कैबिनेट मिशन योजना द्वारा बनाई गई योजना के तहत संविधान सभा का गठन किया गया था। 6 दिसंबर 1946 को आधिकारिक रूप से संविधान सभा की स्थापना की गई थी।
Q22. संविधान सभा की महत्वपूर्ण समितियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) सरदार पटेल संघ संविधान समिति के अध्यक्ष थे।
(B) डॉ. के. एम. मुंशी स्टीयरिंग समिति के अध्यक्ष थे।
(C) जवाहरलाल नेहरू संघ की शक्तियों की समिति के अध्यक्ष थे।
(D) संघ की शक्तियों की समिति में 9 सदस्य
Answer: A
Q23. निम्नलिखित में से कौन सा देश 2021-22 (अप्रैल-नवम्बर) की अवधि के दौरान भारत के आयात स्थलों में शीर्ष पर सूचीबद्ध था?
(A) यू. एस. ए.
(B) चीन
(C) सिंगापुर
(D) यू.ए.ई.
Answer: B
Q24. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. उम्मीदवारों के पूर्व आचरण के संबंध में जानने का मतदाता का अधिकार – (i) अनुच्छेद 23
B. एकांतता का अधिकार – (ii) अनुच्छेद 21-A
C. शिक्षा का अधिकार – (iii) अनुच्छेद 21
D. मानव दुर्व्यापार का प्रतिषेध – (iv) अनुच्छेद 19 (A) (a)
कूट :
A B C D
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (iv) (ii) (iii) (i)
(C) (i) (iii) (ii) (iv)
(D) (i) (ii) (iii) (iv)
Answer: A
Q25. निम्नांकित में से क्या स्वतंत्रता के मूल अधिकार में शब्दशः शामिल नहीं है?
(A) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(B) अंतःकरण की स्वतंत्रता
(C) शांतिपूर्वक सम्मेलन की स्वतंत्रता
(D) संघ बनाने की स्वतंत्रता
Answer: B
Q26. संविधान की उद्देशिका की कौन सी विशेषता ‘निर्वाचित राष्ट्रपति’ द्वारा प्रकट होती है?
(A) सेकुलर
(B) गणतंत्र
(C) समाजवादी
(D) संप्रभु
Answer: B
Q27. निम्नांकित में से किस / किन राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत / सिद्धांतों को भारत के संविधान में अलग-अलग संविधान संशोधन / संशोधनों द्वारा सम्मिलित किया गया?
(a) समान न्याय तथा निःशुल्क विधिक सहायता
(b) सहकारी समितियों का उन्नयन
(c) काम का अधिकार
नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (b)
(B) (a) तथा (b)
(C) (a), (b) तथा (c)
(D) केवल (a)
Answer: B
Q28. भारत के राष्ट्रपति की पदावधि के संबंध में निम्नांकित कथनों में से कौन सा सही नहीं है?
(A) राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा।
(B) संविधान का अतिक्रमण करने पर राष्ट्रपति को अनुच्छेद 61 में उपबंधित रीति से चलाए गए महाभियोग द्वारा पद से हटाया जा सकेगा।
(C) राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी तब तक पद धारण करता रहेगा जब तक उसका उत्तराधिकारी अपना पद ग्रहण नहीं कर लेता।
(D) राष्ट्रपति अपने पद धारण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा ।
Answer: A
Q29. निम्नांकित में से कौन भारत के संविधान के भाग 4 क में सम्मिलित नहीं है?
(A) हिंसा से दूर रहना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है।
(B) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
(C) हमारी राष्ट्रीय भाषा हिन्दी का आदर करना भारत के प्रत्येक नागरिक को कर्त्तव्य है ।
(D) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा की रक्षा करना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है।
Answer: C
Q30. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उतर चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी – (i) दीनदयाल उपाध्याय
B. भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी – (ii) ए. के. गोपालन
C. भारतीय जनसंघ – (iii) आचार्य नरेन्द्र देव
D. स्वतंत्र पार्टी – (iv) सी. राजगोपालाचारी
कूट : A B C D
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (iv) (ii) (iii) (i)
(C) (iii) (ii) (i) (iv)
(D) (i) (ii) (iii) (iv)
Answer: C
Q31. 1955 में ऐतिहासिक अफ्रो-एशियन सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ था?
(A) बेलग्रेड, यूगोस्लाविया
(B) बांडुंग, इन्डोनेशिय
(C) कोलम्बो, श्रीलंका
(D) नई दिल्ली, भारत
Answer: B
Q32. निम्नलिखित में से संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति और मंत्रि परिषद के बीच संचार का चैनल बनाता है?
(A) अनुच्छेद 75
(B) अनुच्छेद 77
(C) अनुच्छेद 78
(D) अनुच्छेद 74
Answer: C
Q33. निम्नांकित में से कौन सा राष्ट्र राज्य 2021 शंघाई सहयोग संगठन से नए सदस्य के रूप में जुड़ा?
(A) सऊदी अरब
(B) इजिप्ट (मिस्र)
(C) कतर
(D) ईरान
Answer: D
Q34. “शिक्षा मनोविज्ञान नये और हमेशा नये अनुसंधानों से सम्बन्धित है। शिक्षा मनोवैज्ञानिक अनुसंधान परिणामों के एकत्रीकरण से बालक की प्रकृति के विषय में बेहतर सूझ ( अन्तर्दृष्टि ) प्राप्त करते हैं और अन्वेषण की संशोधित विधियों का विकास करते हैं।’ शिक्षा मनोविज्ञान की यह प्रकृति है –
(A) नियामक विज्ञान
(B) विकासशील विज्ञान
(C) सामाजिक विज्ञान
(D) धनात्मकं विज्ञान
Answer: D
Q35. सम्प्रत्यय निर्माण शिक्षा मनोविज्ञान क्षेत्र के किस घटक से सम्बन्धित है?
(A) सीखने की प्रक्रिया से
(B) अध्यापक से
(C) सीखने के वातावरण से
(D) अधिगमकर्त्ता से
Answer: A
Q36. निम्नांकित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) चिन्मय रजनीनाथ गेहरखान – संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवम् सामाजिक परिषद् की अध्यक्षता की
(B) नगेन्द्र सिंह – अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की अध्यक्षता की
(C) हंसा मेहता – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की प्रथम महिला अध्यक्ष
(D) विजयलक्ष्मी पंडित – संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम महिला अध्यक्ष
Answer: C
Q37. ब्रिज की संवेग विकास की स्कीम (व्यवस्था) के अनुसार बालकों में ईर्ष्या सर्वप्रथम निम्नलिखित में से कौन सी आयु में प्रकट होती है?
(A) 3 वर्ष में
(B) 18 माह में
(C) 12 माह में
(D) 5 वर्ष में
Answer: B
Q38. एक बालक/बालिका वस्तु के गर्म होने और नहीं होने के अनुसार अपने मौजूदा व्यवहार की स्कीम में संशोधन करलेता / लेती है। पियाजे के अनुसार यह उदाहरण संज्ञानात्मक विकास की निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया से सम्बन्धित है?
(A) स्वांगीकरण
(B) साम्यावस्था
(C) असाम्यावस्था
(D) अनुकूलन
Answer: D
Q39. निम्नलिखित में से कौन सी गेने द्वारा प्रदत्त “अधिगम सोपानिकी” की उच्चतम अवस्था है?
(A) समस्या समाधान अधिगम
(B) बहुविभेदन अधिगम
(C) उद्दीपन-अनुक्रिया अधिगम
(D) सिद्धान्त अधिगम
Answer: A
Q40. नैतिक विकास में प्रश्नों के सही और गलत संबंधी निर्णय में सम्मिलित चिन्तन प्रक्रिया कहलाती है-
(A) नैतिक तार्किकता
(B) नैतिक संकट
(C) नैतिक दुविधा
(D) नैतिक यथार्थवाद
Answer: C