‘मानचरित्र रासो’ के रचयिता कौन हैं?

(A) कवि नरोत्तम

(B) कवि बांकीदास

(C) दयालदास

(D) नैणसी

Answer: A

मानचरित्र रासो की रचना कवि नरोत्तम ने की, जो आमेर के शासक मानसिंह प्रथम का समकालीन था। इस ग्रंथ में राजा मानसिंह प्रथम के जीवन व कार्यों के बारे में बताया गया है।

छत्रपति रासो – कवि काशी छंगाणी द्वारा रचित छत्रपति रासो बीकानेर के इतिहास की जानकारी देता है। इस रासो में 1644 ई. में कर्णसिंह (बीकानेर) एवं अमरसिंह (नागौर) के मध्य लड़े गये युद्ध ‘मतीरे की राड़’ का वर्णन मिलता है।

Leave a Comment

x