WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दजिया और चिमाता राजस्थान की किस जनजाति से सम्बन्धित हैं?

(A) मीना

(B) भील

(C) गरासिया

(D) सहरिया

Answer: B

दजिया और चिमाता राजस्थान की भील जनजाति से जुड़े हुए हैं। भील आदिवासियों द्वारा मैदानी भागों को जलाकर की जाने वाली खेती को दजिया कहते है इसका दूसरा नाम झूमटी भी है। वही पहाड़ी ढ़लानों पर की जाने वाली झमिंग खेती को भील लोग चिमाता कहते हैं।

भील जनजाति राजस्थान की सबसे प्राचीन तथा मीणा जनजाति के बाद दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है। इनका मुख्या निवास स्थान उदयपुर है इसके अतिरिक्त बासवाडा, डूंगरपुर,चित्तौड़गढ़ जिलो में भी इनका निवास है।

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान की प्रमुख जनजातियां

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!