WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान टूरिज़्म पोलो कप टूर्नामेंट बेदला ट्रोजन्स ने जीता

राजस्थान टूरिज़्म पोलो कप टूर्नामेंट बेदला ट्रोजन्स ने जीता:16 से 22 जनवरी, 2023 तक राजस्थान पर्यटन विभाग और राजस्थान पोलो क्लब द्वारा जयपुर के रामबाग पोलो क्लब मैदान में राजस्थान टूरिज़्म पोलो कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें फाइनल मैच में बेदला ट्रोजंस ने रजनीगंधा अचीवर्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

मुख्य बिंदु

  • पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि राजस्थान टूरिज़्म पोलो कप का आयोजन आने वाले दिनों में प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिये महत्त्वपूर्ण आयोजन साबित होगा और इसके ज़रिये प्रदेश का पर्यटन विभाग पोलो टूरिज़्म क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।
  • राजस्थान टूरिज़्म पोलो कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पद्मनाभ सिंह की हैट्रिक की बदौलत बेदला- ट्रोजंस ने रजनीगंधा अचीवर्स को 7-4 से मात दी।
  • राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने विजेताओं को राजस्थान टूरिज़्म पोलो कप प्रदान किया।
  • उल्लेखनीय है की 16 से 22 जनवरी तक चले इस टूर्नामेंट में चार टीम बेदला ट्रोजंस पोलो, रजनीगंधा अचीवर्स, कृष्णा पोलो और सामोद पोलो ने भाग लिया। वहीं, टूर्नामेंट में देश-विदेश के खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!