WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चुरू जिले के सुजानगढ़ की हरीतिमा ढाणी में बनेगा डेजर्ट पार्क

चुरू जिले के सुजानगढ़ की हरीतिमा ढाणी में बनेगा डेजर्ट पार्क: चूरू के सुजानगढ़ से सटे गांव गोपालपुरा की महिलाओं ने 144 बीघा बंजर जमीन को हरीतिमा ढाणी बना दिया।

  • 19 जुलाई 2021 को हरीतिमा ढाणी की शुरुआत हुई थी ।
  • यहां पर गांव की सरपंच सविता राठी व महिलाओं ने श्रमदान कर 5100 पौधे रोपे, तब से पौधारोपण जारी है। और अब तक 15000 पौधे रोपे जा चुके हैं ।
  • यहां कैमल सफारी का लुत्फ भी उठाया जाता है। ट्रैक बनाया गया है।
  • हरितिमा ढाणी में बेंगलूरु की स्टार्ट-अप कंपनी से एमओयू कर अश्वगंधा की सात बीघा में बुआई की गई है। ये कंपनी तीन से पांच लाख रुपए में ये अश्वगंधा खरीदेंगे। इससे पंचायत की निजी आय होगी।
  • राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट ने इसे डेजर्ट पार्क की तर्ज पर डवलप करने के लिए 30 लाख बजट की स्वीकृति दी है।
  • गांव की महिलाओं को रोजगार देने के लिए टूरिस्ट को यहां ठहरने-खाने पीने की सुविधाएं शुरू की जा रही है। राजीविका के तहत महिलाओं के 30 समूह बनाए हैं। एक समूह में 10 महिला हैं। अब यहां सब्जी उत्पादन शुरू किया जाएगा। जोधपुर की एक संस्था महिलाओं को स्थानीय खाने की चीजों से व्यंजन बनाने की ट्रेनिंग देंगी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!