(A) मुगल काल
(B) सल्तनत काल
(C) मौर्य काल
(D) गुप्त काल
Answer: D
बयाना किले में स्थित वरिक विष्णुवर्धन विजय स्तम्भ गुप्त काल से संबंधित है। उन्हें गुप्त सम्राट समुद्रगुप्त का सामंत माना जाता है।
बयाना दुर्ग विजयमंदिरगढ़ भरतपुर से 48 किलोमीटर दूर दमदमा पहाड़ी पर स्थित है। इस दुर्ग को बाणासुर की नगरी भी कहा जाता है इस किले का निर्माण महाराज विजयपाल ने 1040 ई. में करवाया था। बयाना का युद्ध मेवाड़ के महाराणा सांगा और बाबर के बीच फरवरी 1527 ई. में लड़ा गया था।