WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 20 January 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 20 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 20 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 20 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 20 January 2023

Q1. हाल ही में नवाचार के तहत किस जिले में “खिलौना बैंक’’ का उद्घाटन किया गया है?

(a) उदयपुर

(b) प्रतापगढ़

(c) झुंझुनूं

(d) हनुमानगढ़

Answer: D

हनुमानगढ़ की जिला कलेक्टर रुकमणी रियार ने 17 जनवरी 2023 को जिला परिषद परिसर में खिलौना बैंक का उद्घाटन किया। बच्चों के लिए एकत्रित खिलौना किटो का हनुमानगढ़ ब्लॉक के 30 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वितरण किया गया। जिले के ब्लॉक मुख्यालयों एवं जिला स्तर पर 1 – 1 खिलौना बैंक की स्थापना की गई है।

NOTE: बाड़मेर जिले में नवाचार के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को “आदर्श आंगनबाड़ी” में विकसित किया जा रहा है ।

Q2. अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ कब से कब तक चलाया जाएगा?

(a) 23 से 30 जनवरी, 2023

(b) 21 से 28 जनवरी, 2023

(c) 25 से 2 फरवरी, 2023

(d) 22 से 29 जनवरी, 2023

Answer: B

21 से 28 जनवरी तक भारत पाक सीमा पर बीएसएफ का निगरानी अभियान चलेगा. बीएसएफ हर साल विशेष पखवाड़े और सप्ताह के तहत ऑपरेशन सर्द हवा चलाता है, जिसमें बीएसएफ के अधिकारी भी सेक्टर चौकियों में रहेंगे।

Q3. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में ‘श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल पुरस्कार-2023’ से किसे सम्मानित किया जाएगा?

(a) इरशाद कामिल

(b) अपर्णा सेन

(c) माधव हाड़ा

(d) सरवत खान

Answer: A

16वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत 19 जनवरी 2023 से की गई। इस वर्ष फेस्टविल डेकोर की थीम “उत्सव“ रखी गई है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में “श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल अवार्ड“ 2023 मशहूर गीतकार इशराद कामिल को दिया जाएगा। इशराद कामिल के सुपरहिट गाने – ‘नादान परिंदे‘, ‘तुमसे ही दिन होता है‘, ‘अगर तुम साथ हो‘। मशहूर गीतकार इशराद कामिल हिंदी साहित्य में PHD करने वाले बॉलीवुड के पहले गीतकार है।

यह भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ: विगत परीक्षा में आए हुए प्रश्‍न

Q4. दिव्यांगजनों को सेवाएँ एवं सुविधाएँ देने के उद्देश्य से राज्य में पहले ‘कंपोजिट रीजनल सेंटर’ की स्थापना के लिए केंद्र का किस विभाग के मध्य MoU हुआ है?

(a) महिला एवं बाल विकास विभाग

(b) शांति और अहिंसा विभाग

(c) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

(d) महिला अधिकारिता विभाग

Answer: C

राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली की उपस्थिति में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के मध्य समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये गए। जिसके अंतर्गत राज्य में प्रथम कंपोजिट रीजनल सेंटर की स्थापना जामडोली, जयपुर में की जाएगी।

Q5. राजस्थान के किस सैनिक को ‘चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड’ से सम्मानित किया गया है?

(a) शुभम जैन

(b) अपर्णा सेन

(c) देवेन्द्र झाझड़िया

(d) धर्मेंद्र पारीक

Answer: A

भारतीय सेना दिवस पर उदयपुर निवासी कैप्टन शुभम जैन को “चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड“ से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें चीन बॉर्डर के पास ड्यूटी करने में वीरता व बहादुरी के लिए दिया गया है। कैप्टन शुभम जैन भारतीय सेना की मराठा रेजीमेंट में है।

Q6. राजस्थान पुलिस के अधिकारियों और जवानों को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण हेतु किस विश्वविद्यालय के साथ MoU हुआ है?

(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) पुलिस पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, अजमेर

(d) हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर

Answer: B

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा की मौजूदगी में पुलिस मुख्यालय में 17 जनवरी 2023 को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जोधपुर और राजस्थान पुलिस के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस एमओयू के तहत राजस्थान पुलिस के जवानों को साइबर सुरक्षा के संबंध में 9 माह का ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Q7. आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार एवं शिक्षण- प्रशिक्षण हेतु आयुर्वेद सोसायटी जापान का किस संस्थान से MoU हुआ है?

(a) AIIMS, जोधपुर

(b) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

(c) IIT, जोधपुर

(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद वि.वि., जोधपुर

Answer: D

Q8. राजस्थान की प्रथम वर्चुअल कोर्ट का ई-उद्घाटन किसने किया?

(A) टीकाराम जूली

(B) अशोक गहलोत

(C) एस. एस. शिंदे

(D) वसुंधरा राजे

Answer: C

यह भी जरूर पढ़ें:

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 19 January 2023

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!