WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 19 January 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 19 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 19 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 19 January 2023

Q1. हाल ही में राजस्थान के किस स्टेडियम में 32 साल बाद रणजी क्रिकेट मैच खेला गया है?

(a) सवाई मान सिंह स्टेडियम

(b) खेड़ा कानपुर स्टेडियम, उदयपुर

(c) बरकतुल्लाह खाँ स्टेडियम, जोधपुर

(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Answer: C

जोधपुर में 32 साल बाद बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में रणजी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। 20 जनवरी यानी 4 दिन तक जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में मैच का रोमांच देखने को मिलेगा। राजस्थान व छत्तीसगढ़ के बीच मैच की शुरुआत हुई। 1991 के बाद से जोधपुर में हो रहे रणजी टूर्नामेंट के बाद बहुत कुछ बदल गया है।

Q2. उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का अयोजन कब किया जाएगा?

(a) 24 से 26 जनवरी, 2023

(b) 20 से 22 जनवरी, 2023

(c) 25 से 27 जनवरी, 2023

(d) 26 से 28 जनवरी, 2023

Answer: B

उदयपुर में पक्षियों का महोत्सव यानी बर्ड फेस्टिवल का यह नौवां आयोजन है। इस साल इसकी शुरुआत 20 जनवरी से होगी और समापन 22 जनवरी को होगा। उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन 20 जनवरी को शहर के गोल्डन पार्क में होगा।

Q3. हाल ही में राज्य से जुड़ी किस शख़्सियत को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है?

(a) उमेश मिश्रा

(b) गिरधर व्यास

(c) पंकज कुमार सिंह

(d) मोहन लाल लाठर

Answer: C

सेवानिवृत्त बीएसएफ डीजी पंकज कुमार सिंह उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किए गए हैं। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह को दो साल की अवधि के लिए पुनर्नियोजन अनुबंध पर नियुक्त किया गया है।

Q4. केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के किस टाइगर रिज़र्व से होकर गुजरने वाली 23 कि.मी. लंबी सड़क को वित्तीय मंजूरी प्रदान की गई है?

(a) रणथंभौर टाइगर रिजर्व

(b) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व

(c) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व

(d) सरिस्का टाइगर रिज़र्व

Answer: D

Q5. 1 अगस्त, 2023 से बासमती चावल हेतु पहली बार FSSAI द्वारा गुणवत्ता मानक लागू होंगे, राजस्थान में बासमती चावल की खेती किस भोगोलिक क्षेत्र में की जाती है?

(a) पश्चिमी शुष्क क्षेत्र

(b) पूर्वी मैदानी प्रदेश

(c) दक्षिण-पूर्वी कृषि क्षेत्र

(d) अरावली प्रदेश

Answer: C

Q6. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के नए अध्ययन के अनुसार भारत में कृष्णमृगों की संख्या में वृद्धि हुई है, राजस्थान में कृष्णमृग के लिए कौन-सा अभयारण्य है?

(a) तालछापर, चूरू

(b) सरिस्का अलवर

(c) सीतामाता, प्रतापगढ़

(d) भैंसरोड़गढ़, चित्तौड़गढ़

Answer: A

तालछापर अभयारण्य में कृष्णमृग या काले हिरण पाए जाते हैं। इसे कृष्णमृग​ का आवास कहा जाता है।

Q7. साहित्यिक संस्था तहज़ीब की ओर से वर्ष 2022 का ‘एडी राही अवॉर्ड’ किसे दिया गया है?

(a) फतेह सिंह भाटी, उमादे

(b) पन्नालाल मेघवाल, राजस्थान के मांड गीत

(c) सरवत खान, ‘कड़वे करेले

(d) विश्वामित्र दाधीच, ढाई कड़ी बिछात

Answer: C

Q8. हाल ही में मुख्यमंत्री ने कितनी ग्राम पंचायत हेतु ‘गौशाला/पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना’ को मंज़ूरी दी है।

(a) 1500

(b) 2210

(c) 1200

(d) 1377

Answer: A

मुख्यमंत्री ने इस योजना के प्रथम चरण में 1500 ग्राम पंचायतों में स्थल निर्माण एवं संचालन के लिये लगभग 1377 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को भी मंज़ूरी दी है। 

इस योजना के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में गौशाला/पशु आश्रय स्थल का संचालन करने के लिये सक्षम कार्यकारी एजेंसी (ग्राम पंचायत/स्वयंसेवी संस्था) उपलब्ध होगी, वहाँ प्राथमिकता से एक-एक करोड़ रुपए तक की राशि से गौशालाएँ स्थापित की जाएंगी।

इसके तहत वर्ष 2022-23 में 200 एवं 2023-24 में 1300 ग्राम पंचायतों में स्थलों का निर्माण किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार 90 प्रतिशत और कार्यकारी एजेंसी 10 प्रतिशत राशि वहन करेगी।

Q9. जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के 15वें संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे दिया गया?

(a) अपर्णा सेन

(b) रिकी केज

(c) सुमति रेम

(d) कमलेश पांडेय

Answer: A

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-जेआईएफएफ का 15वां संस्करण 6 से 10 जनवरी 2023 तक चला। फैस्टिवल का आयोजन 6 जनवरी को महाराणा प्रताप सभागार, जयपुर में शाम 4:30 बजे किया गया था।

अपर्णा सेन एक भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और अभिनेत्री हैं, जो बंगाली सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। अपर्णा सेन ने 1961 में सत्यजीत रे की तीन कन्या से डेब्यू किया था।

Q10. अलवर में ‘हर घर पंचायत अभियान’ का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?

(a) परसादी लाल

(b) टीकाराम जूली

(c) बुलाकी दास कल्ला

(d) रामलाल जाट

Answer: B

राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण हेतु एक अभिनव पहल करते हुए अलवर ज़िले के गाँव पूनखर से ‘हर घर पंचायत अभियान’का शुभारंभ किया।

यह भी जरूर पढ़ें:

Rajasthan current affairs MCQ 17 January 2023

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!