वाडाखेडा संरक्षित क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) पाली

(B) सिरोही

(C) जोधपुर

(D) झुन्झुनू

Answer: B

राजस्थान सरकार द्वारा 27 दिसंबर 2022 को राजस्थान का 20वां सरक्षित क्षेत्र वाडाखेडा सिरोही को घोषित किया है। वाडाखेडा संरक्षित क्षेत्र सिरोही का कुल क्षेत्रफल 43.31 वर्ग किमी है।

राजस्थान सरकार द्वारा सिरोही जिले की सिरोही तहसील स्थित आरक्षित वन खण्ड बीड़ वाडाखेडा की वन भूमि को पारिस्थितिकीय एवं प्राणी जातीय, वनस्पति भू-संरचना सम्बन्धित, नैसर्गिक एवं प्राणीशास्त्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए संरक्षण आरक्षिति घोषित करती है, जिसे भविष्य में “वाडाखेडा संरक्षण आरक्षिति” के नाम से जाना जावेगा।

यह भी जरूर पढ़ें:

राष्ट्रीय ऊँट (उष्ट्र) अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?

राजस्थान के 36 कंज़र्वेशन रिज़र्व क्षेत्र

Leave a Comment

x