WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान में जेट्रोफा आधारित बायो-डीज़ल पायलट प्लांट अवस्थित है –

(A) बिट्ठलदेव, बाँसवाड़ा

(B) झामरकोटड़ा, उदयपुर

(C) बेरी, अजमेर

(D) कोलायत, बीकानेर

Answer: B

जेट्रोफा जिसका वानस्पतिक नाम जेट्रोफा करकास है। जेट्रोफा (रतनजोत) उच्चकोटि के बायो-डीजल का स्रोत है जिसमें गैर विषाक्त, कम धुएँ वाला एवं पेट्रो-डीजल सी समरूपता है.

मेवाड़ क्षेत्र की अरावली पर्वत शृंखला बॉयोडीजल प्लांट जेट्रोफा पौधे की प्रजाति के लिए उपयुक्त स्थान है। यहां काफी संख्या में जेट्रोफा के पौधे स्वत: पनप रहे हैं। जेट्रोफा पौधे से प्राप्त जैव ईंधन ना केवल लोगों के लिए आमदनी का स्रोत हो सकता है बल्कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करेगा।

NOTE: भारत सरकार ने राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति जून 2018 में लागू की, जिसका उद्देश्य हरित ईंधन को बढ़ावा देना है।

यह भी जरूर पढ़ें:

राजस्थान सरकार द्वारा घोषित जेट्रोफा बीज का समर्थन मूल्य है-

राष्ट्रीय ऊँट (उष्ट्र) अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!